Homeउत्तराखण्डसारे नियम कायदे ताक पर रख कर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रेन्चिंग ग्राउंड...

सारे नियम कायदे ताक पर रख कर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रेन्चिंग ग्राउंड बना दिया और फिर ट्रेन्चिंग के बाहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हजारों टन कूड़ा चढ़ा कर राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध किया गया ,,,नफीस अहमद

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेश रुद्रपुर और थाना बनभूलपुरा प्रभारी से लिखित में की गई ट्रेन्चिंग ग्राउंड की शिकायत के बाद ही नगर निगम द्वारा रोड पर कूड़ा डालना ना सिर्फ बन्द किया गया बल्कि रोड पर कूड़ा डालने वाले चार वाहने पर कार्यवाही की खानापूर्ति भी की गई और सामवार 7 नवम्बर को उच्चाधिकारियों का अमला ना सिर्फ ट्रेन्चिंग ग्राउंड पहुंचा बल्कि कुमाऊं आयुक्त महोदय ने रोड के किनारे के कूड़े को जल्दी ही साफ करने के निर्देश दिये।
ये कहना है भीम आर्मी उत्तराखण्ड नैनीताल के जिला अध्यक्ष नफीस अहमद खान का।
नफीस अहमद खान ने आगे बताया कि अगर कोई आम नागरिक किसी जुलूस या धरना प्रदर्शन के दौरान किसी तरहं गलती से भी अगर राजमार्ग को अवरुद्ध कर दे तो स्थानीय पुलीस अपनी ही तहरीर पर आम नागरिकों के खिलाफ राजमार्ग अवरुद्ध करने का मुकदमा दर्ज करती है और आन्दोलनों को कुचलती है लेकिन इस मामले में पहले तो सारे नियम कायदे ताक पर रख कर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रेन्चिंग ग्राउंड बना दिया और फिर ट्रेन्चिंग के बाहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हजारों टन कूड़ा चढ़ा कर राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध किया गया और स्थानीय प्रशासन, पुलीस प्रशासन मूक दर्शक बने रहे और किसी बड़ी दुर्घटना घटने का इन्तेज़ार करते रहे। तब जाकर नफीस अहमद खान और से ये लिखित शिकायत दर्ज करायी गई और अधिकारियों को उनका फर्ज याद आया।
नफीस अहमद खान ने कहा कि वो आगे भी इस प्रकरण पर नजर बनाए रखेंगे।

यह भी पढ़ें -   यहाँ उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं को दिए प्रशिक्षण प्रमाण पत्र

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
यह भी पढ़ें -   सांसद अजय भट्ट ने नैनीताल जिले के दौरे के दूसरे दिन भीमताल विधानसभा क्षेत्र में कई स्थानों पर किया निरीक्षण ,,,

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page