उत्तराखण्ड
योग सप्ताह के अन्तर्गत 20 को रन फॉर योगा का आयोजन
नैनीताल , अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में अवसर पर जनपद के नैनीताल अन्तर्गत नैनीताल स्थित फ्लैट्स मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाये जाने को लेकर जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशों के क्रम में जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी/नोडल अधिकारी योग दिवस-2022 द्वारा नैनीताल फ्लैट्स मैदान में 21 जून को योग दिवस की तैयारियों को लेकर स्टेज एवं आवश्यक व्यवस्था की तैयारी की जा रही है। योग दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रो0 एसपी बधेल, मा0 विधि एवं न्याय राज्यमंत्री, भारत सरकार कार्यक्रम में शिरक्त करेंगे श्री गर्ब्याल ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि 21 जून को पूरे देश में महायोग दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इसके लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशों के अनुसार कार्यक्रमों को सफल बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिस विभाग को जो दायित्व दिये गये हैं वे उनका भलि-भॉति निर्वहन करें। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ महेन्द्र सिंह गुंज्याल ने बताया है कि योग सप्ताह के अन्तर्गत 20 को रन फॉर योगा का आयोजन सोमवार को प्रातः 07 बजे से तल्लीताल से मल्लीताल को प्रारम्भ किया जायेगा।
केएल टम्टा अपर जिला सूचना अधिकारी नैनीताल 7055007024
2.नैनीताल (सूचना) 18 जून 2022- मुख्य विकास अधिकारी डॉ संदीप तिवारी ने विकास भवन भीमताल कार्यालय कक्ष से वीसी के माध्यम से जनपद के सभी विकासखण्ड अधिकारियों के साथ अमृत सरोवर योजना की समीक्षा बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि अमृत सरोवर योजना की अद्यतन् प्रगति रिपोर्ट को तत्काल पोर्टल पर अपलोड करें, समस्त सरोवर में पंचायत प्रतिनिधि एवं अधिकारी नामित करने के साथ सभी सरोवरों को 15 अगस्त 2023 तक पूरा करने की रणनीति बनाने एवं अमृत सरोवर योजना के तहत अधिक से अधिक जन भागीदारी करना सुनिश्चित करें।
[masterslider id="1"]