उत्तराखण्ड
हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी के नेतृत्व मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल को कमलुवागंज की घटना को लेकर ज्ञापन सौंपा,,
हल्द्वानी कमलवागाँजा क्षेत्र में 14 जून को हुई घटना पर उत्तराखण्ड समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उक्त घटना की जितनी भी निंदा की जाये कम है। लेकिन फिर भी उक्त कांड की निष्पक्ष जाँच कराकर जो भी उसमें दोषी हो उसके ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्यवाही होनी चाहिये ।साथ ही सिद्दीक़ी ने कुछ शरारती तत्व द्वारा उक्त घटना को लेकर पुरौला की तर्ज़ पर एक विशेष समुदाय को जो डराने धमकाने का काम कर रहे हैं।उनके ख़िलाफ़ भी सख़्त से सख़्त कार्यवाही होनी चाहिये। श्री सिद्दीक़ी ने कहा हल्द्वानी ही नहीं बल्कि पूरा कुमाऊं मण्डल आपसी भाईचारे का गुलदस्ता रहा है।यहाँ पुरौला जैसी घटना को किसी भी समुदाय के लोग क़तई बर्दाश्त नहीं करेंगे । साथ ही सिद्दीक़ी ने स्थानीय प्रशासन से उक्त क्षेत्र में कार्य कर रहे अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराने की भी माँग की ताकि सभी लोग आपसी भाईचारे व ताल मेल से अपने अपने कार्य कर संके ।क्योंकि हल्द्वानी ख़ास तोर से एक ऐसा शहर है।जहाँ सभी धर्मों के लोग आपस में मिल झुल कर कार्य करते है।और एक दूसरे के सुख दुख में भी बराबर के शरीक रहते हैं। इसी संदर्भ में सपा. उत्तराखण्ड प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी के नेतृत्व में एक ज्ञापन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल को संबोधित नगर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी को दिया गया। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से जावेद सिद्दीक़ी ,अरशद अय्यूब, पार्षद रईस अहमद(गुड्डू) इस्लाम मिकरानी, रेहान अहमद,नासिर हुसैन, अब्दुल हसीब ,ज़ैद शफ़ीक़, जावेद मिकरानी . मज़हर अहमद , उमैर मतीन, मारुफ़ अंसारी, शाकिर हुसैन, अनवर क़ुरैशी,जमील मिकरानी, अलीम अंसारी, सलीम सैफ़ी,वकील अहमद, सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।