Connect with us

Uncategorized

सरकार जनता के द्वार के तहत सचिव वित्त, निर्वाचन दिलीप जावलकर ने अपने जनपद भ्रमण के ग्राम देवलचौरा में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का किया निरीक्षण,,

बागेश्वर

सरकार जनता के द्वार के तहत सचिव वित्त, निर्वाचन दिलीप जावलकर ने अपने जनपद भ्रमण के दूसरे दिन ग्राम देवलचौरा में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को निरीक्षण करते हुए जन संवाद किया। सचिव ने उद्यान विभाग के माध्यम से आन सिंह नगरकोटी द्वारा लगाये गये पॉलीहाउस व जल जीवन मिशन के अंतर्गत देवलचौरा पेयजल पंपिंग योजना एवं अमृत सरोवर का निरीक्षण किया।सचिव ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत 9.54 करोड की लागत निर्माणाधीन देवलचौरा पेयजल पंपिंग योजना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधि0अभि0 पेयजल निगम द्वारा बताया गया कि पंपिंग योजना से 11 गांवों के लगभ 4 हजार आबादी लाभान्वित होगी। सचिव ने ईई को पेयजल योजना तय समय के भीतर पूर्ण करने के साथ ही कार्य गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने उद्यान विभाग के माध्यम से देवलचौरा में आन सिंह नगरकोटी द्वारा पॉलीहाउस लगाकर सब्जी उत्पादन की सराहना करते हुए कहा कि काश्तकार अधिक से अधिक पॉलीहाउस लगाकर अपनी आर्थिकी मजबूत करें। ब्लॉक द्वारा मनरेगा के अंतर्गत देवलचौरा में निर्मित अमृत सरोवर का निरीक्षण करते हुए उन्होंने सरोवर में समूह के माध्यम से मत्स्य पालन को बढावा देने के निर्देश दिएसरकार जनता के द्वार के तहत क्षेत्र में जाकर योजनाओं का क्रियान्वयन एवं जनता से वार्ता कर उनकी आवश्यकताओं एवं समस्याओं का जायजा लेने सचिव देवलचौरा पहुंचे। जहां उन्होंने विद्यालय में क्षेत्रीय जनता से संवाद किया। ग्राम प्रधान ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत में मनेरगा के माध्यम से 4 गौशाला, शौचालय, सीसी मार्ग व भूमि सुधार कार्य किए जा रहे है। उन्होंने मुख्य सडक मार्ग से चिनौली राजस्व गांव तक सड़क बनाने, देवलचौरा में खेल मैदान, मंडी समिति खोलने तथा गांव में चैकबंधी बनाने की मांग रखी। सचिव ने ग्राम वासियों से वार्ता करते हुए वहां के विद्यालयों, खेतीबाडी, सब्जी उत्पादन, मनरेगा, सिंचाई, पॉलीहाउस संबंधी जानकारियां ली। जनता द्वारा बताया गया कि देवलचौरा में राजकीय प्राथमिक विद्यालय है, जिसमें 18 बच्चे है, हाईस्कूल में 115 बच्चे तथा शिशु मंदिर में 40 बच्चे एवं एक अन्य निजी विद्यालय में 85 बच्चे पढते है। सचिव ने शिक्षा की गुणवत्ता की जानकारियां लेते हुए नई शिक्षा निति की जानकारियां दी। उन्होंने क्षेत्र में जैविक खेती व सब्जी उत्पादन को बढावा देने के साथ ही काश्तकारों के जैविक प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश कृषि एवं उद्यान विभाग को दिए व उनके उत्पादों के विपरण की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। सचिव ने कहा कि इस वित्त्तीय वर्ष में प्रदेश को आंगनबाडी एवं पॉलीहाउस से पूर्ण आच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है, इसलिए अधिकारी इस दिशा आगे बढते हुए त्वरित कार्य करें। सचिव ने विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए विस्तृत जानकारियां ली। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि गांवों की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण किया जाएगा व आंगनबाडी तथा पॉलीहाउस के निर्माण में गति लायी जायेगी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, मत्स्य अधिकारी मनोज मियान, सहायक निदेशक दुग्ध अनुराग मिश्रा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ आर चन्द्रा, जिला कार्यक्रम अधिकरी अनुलेखा बिष्ट, अधि0अभि0 सिंचाई केके जोशी, जल संस्थान सीएस देवडी, पेयजल निगम वीके रवि, लघु सिंचाई विमल सुमटा, विद्युत मुहम्मद अफजाल, प्रधान भागीरथी मेहता, पुष्पा देवी, मंजु नगरकोटी, नवीन कुमार समेत अधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे।।






Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News

Follow Facebook Page