उत्तराखण्ड
टमाटर के भाव सातवे आसमान पर,160 रूपए किलो ,,
कमल राजपाल
हलद्वानी भले ही प्रशासन द्वारा सब्जियों के रेट चार्ट बना कर अपनी वाह वाही लूट रहा है पर धरातल पर पर कुछ और ही थे आज बाजार में सब्जी लेने पहुंचे तो जो प्रशासन द्वारा सब्जियों के रेट लिस्ट प्रसारित की जा रहा है वो रेट में भिन्न है प्याज ,25,रुपए आलू ,25 किलो और अदरक 60 पाव लसन 200 रुपए किलो और आज का टमाटर का भाव 160, रुपए प्रति किलो बाजार का भाव है एक दुकानदार बोला कि भाई साहब प्रशासन के रेट है उस भाव में घर से पैसे देने पड़ेंगे ,सिर्फ जनता को गुमराह करने के लिए इस तरह रेट लिस्ट जारी की गई है फुटकर ,व्यापारी बोला कि ये थोक के भाव है हम जब मंडी से खरीद कर लाते है इसको फुटकर में बेचा जाता है तो इसका भाव ये निकल कर आता है क्युकी वर्तमान समय में जब हम फुटकर में सब्जी मंडी से खरीते तो हमे जो भाव पड़ता है कई बार बोरी में सब्जी खराब निकल आती है तो वो भी भाव सब्जी में जोड़ कर अपना नुकसान पूरा किया जाता है,,अगर प्रशासन द्वारा सब्जियों के रेट लिस्ट जारी की गई वो भाव मंडी का थोक का भाव है हम फुटकर व्यापारी है हमे दबाया जा रहा है प्रशासन के आगे कोन बोल सकता है गाज हमारे ऊपर ही गिरती है महागाई हमने नही की है अगर महंगी सब्जी मिलेगी तो महंगी ही बिकेगी बरसात में पैदावार अच्छी नहीं हो पा रही हैं इसलिए कुछ सब्जियों के भाव तेज है फुटकर व्यापारी बोला कि अगर प्रशासन द्वारा सब्जियों के रेट लिस्ट जारी की जा रही है इस भाव में हमे नुकसान पहुंचा रहा है,,