Uncategorized
आम जनमानस को सूचित किया जाता है की निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायतें दर्ज करवाने हेतु व्यय प्रेक्षकों को दूरभाष के माध्यम से दिनांक 28.01.22, व्यय प्रेक्षकों की अपने अपने विधान सभा क्षेत्रों में उपस्थिति, के उपरांत सूचित कर सकते हैं
आज जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय, हल्द्वानी में कोविड महामारी के दृष्टिगत विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से व्यय प्रेक्षकों श्री कुंदन यादव, IRS एवं श्री प्रशांत कुमार सिन्हा, IRS द्वारा निर्वाचन की अधिसूचना के साथ प्रथम बैठक की गई। इस वर्चुअल बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, नोडल व्यय प्रेक्षण, सहायक नोडल व्यय प्रेक्षण, नोडल आयकर, नोडल आबकारी ने प्रतिभाग किया। आम जनमानस को सूचित किया जाता है की निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायतें दर्ज करवाने हेतु व्यय प्रेक्षकों को दूरभाष के माध्यम से दिनांक 28.01.22, व्यय प्रेक्षकों की अपने अपने विधान सभा क्षेत्रों में उपस्थिति, के उपरांत सूचित कर सकते हैं।
श्री कुंदन यादव, IRS – (विधान सभा 56 लालकुआँ, 57 भीमताल, 58 नैनीताल हेतु)
9410742978
श्री प्रशांत कुमार सिन्हा,IRS (विधान सभा 59 हल्द्वानी, 60 कालाढूंगी, 61 रामनगर)
9410743856