Connect with us

उत्तराखण्ड

डीएम के आदेशों की धज्जियाँ उड़ाने से नहीं चूक रहे ये लोग……

चंदन सिंह कुल्याल भीमताल

हल्द्वानी I पेयजल किल्लत को देखते हुए प्रशासन ने इन दिनों भवन निर्माण व सर्विस स्टेशनो पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध लगाया हुआ है. बावजूद इसके पूरे जनपद में इसका कोई असर नहीं दिख रहा है. कहीं गुपचुप तरीके से गाड़ियों को वाँश किया जा रहा है तो कहीं धड़ल्ले से निर्माण कार्य हो रहे है. जिम्मेदार अधिकारी जानबुझ कर कार्यवाई करने से गुरेज रहे है. बात अगर भीमताल की करे तो यहाँ कई स्थानों पर धड़ल्ले से भवन निर्माण कार्य किए जा रहे है. निर्माणाधीन भवन के स्वामी प्रशासन के आदेशों की धज्जियाँ उड़ाने से नहीं चूक रहे है. इन सबके चलते प्राधिकरण बोना नजर आ रहा है,
बात अगर भीमताल की करे तो यहाँ पीने के पानी को लेकर इन दिनों हाहाकार मचा हुआ है. बावजूद इसके पानी की बर्बादी बदस्तूर जारी है, शासन और प्रशासन के आदेशों को खुला चैलेंज देते हुए निर्माण कार्य अपनी पूरी चरम सीमा पर है. हल्द्वानी के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई जगह निर्माण कार्य धड़ल्ले से हो रहे है. लेकिन मजाल है कि कोई अधिकारी अपने ऐसी कमरों से बाहर निकलने की जहमत उठाए. सरकारी कार्यालयों में तो बस इन दिनों गर्मी के बढ़ते प्रकोप पर ही चर्चा हो रही है, हा बीच बीच में लस्सी और मट्ठा का आर्डर बाबु अपने चपरासी को लाने के लिए दे रहा है.

किसी के चाचा तो किसी के ताऊ है बड़े अधिकारी

नाम न छापने की शर्त में एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने एक स्थान पर हो रहे निर्माण कार्य को रोकने की बात जब भवन स्वामी से कहीं तो उसने बताया कि उनके चाचा सम्बन्धित विभाग में उनसे भी बड़े पद पर तैनात है. उक्त अधिकारी का कहना था कि कोई अपने चाचा तो कोई ताऊ तो कोई अपने भाई बंधु के उच्च पद पर तैनात होने की बात करते है.

निर्माण पर होगी कार्यवाई: प्रमोद

एसडीएम प्रमोद कुमार का कहना है कि जिलाधिकारी के निर्देशों को संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभाव से निर्माण कार्य में रोक लगाई जाएगी और यदि कोई भी निर्माण कार्य हो रहा है तो कार्यवाई अम्ल में लायी जायेगी.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page