उत्तराखण्ड
टिहरी झील मे क्रूज वोट संचालन के टेंडरों की जॉच हो,
कुलदीप सिंह ललकार देहरादून
देहरादून,पार्टी या सरकार के नजदीकी लोगों को टिहरी झील मे क्रूज वोट संचालन के लिए स्वीकृत टेंडरों की ही नही बल्कि अस्वीकृत टेंडरों की भी जॉच हो ,जिस प्रकार से सुयास रावत के मंत्री पिता ने उससे अपना टेंडर बापिस लेने की बात कही है वह एक तरह से गड़बड़ी की ओर ही इशारा कहते है वरन वह इतनी आसानी से बापिसी की बात नही कहते 23 टेंडर बालों के नाम, पते और फोन नंबरों की जॉच हो जिससे पता चले कि कितने फर्जी हैं,जो टेंडर स्वीकृत हुए क्या वह अनुभव आदि की सभी शर्ते पूरी करते हैं या नही क्रूज संचालन यात्रियों के जीवन से जुड़ा कार्य है। हमारी मांग है कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जॉच हो और अनियमितता होने पर संबंधित लोगों के विरुद्ध कार्यवाही हो। यश वीर आर्य
संयोजक। जागरूक बनो आवाज उठाओ