Uncategorized
मानवता का परिचय दिया ट्रैफिक पुलिस संजय रस्तोगी ने,,
हलद्वानी ,,मानवता का परिचय दिया ट्रैफिक पुलिस संजय रस्तोगी ने मंगल पड़ाव रोड पर डिवाइडर का पत्थर रोड पर था तो एक स्कूटी सवार इस पत्थर टकरा गया लेकिन वो इस पत्थर से बच कर निकल गया लेकिन उसने भी अपना उल्लू सीधा कर चला गया,इधर सिन्धी चौराह पर ड्यूटी कर रहे संजय रस्तोगी की नजर पड़ी तो उन्होंने इस डिवाइडर के पत्थर को वापिस डिवाइडर पर रख दिया, पत्थर काफी वजन का था। लेकिन ऐसे में कई लोगो की नजर इस पड़ी होगी लेकिन किसी ने भी इसको किनारे रखने की जरूरत नहीं सूझी,तो मेरी नजर गई तो हौसला अफजाई के मैने बोला कि आप जैसे नेक इंसान को विभाग में जरूरत है क्योंकि मानव सेवा किसी को कह कर नही होती है इससे कोई भी चोटिल हो सकता था, ऐसे हम भी संजय रस्तोगी को सैल्यूट करते हैं, तो संजय रस्तोगी ने कहा कि मेरा धर्म ही मेरा कर्म है,,