Uncategorized
सोई हुई सरकार को जगाना है उपनल कर्मचारियों का भविष्य बनाना है ,प्रताप बोरा
सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय एवं राजकीय मेडिकल कॉलेज के उपनल के समस्त कर्मचारी अपनी माँगो को लेकर आज आठवे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रखा उन्होंने कहा सरकार दुवारा हमारे हित में शीघ्र ही कोई ठोस निर्णय ले ताकि हम अपनी संस्था में जाकर जनता की सेवा कर सके सरकार व शासन दुवारा जितनी हमारे हित मे जितना देर से निर्णय लेंगे उतना ही आम जनता को परेशानियों का सम्मना करना पड़ेगा और हम 15 ,20 वर्षो से हम अपनी सेवाएं देते आ रहे है जिस तरह नियमानुसार अन्य विभाग शासन आदेश अनुसार कार्मिकों की वीर्यता के अनुसार उनको स्थाई किया जाता हैं और उनको पदोन्नति दी जाती हैं पर उपनल कर्मचारियों के लिए कोई निति निर्धारित नही की गई हैं तथा हम समय अनुसार हम स्वाथ्य सेवाओ को अपनी मानवता का रूप देकर हम अपनी सेवाएं जनहित में दे रहे थे पर आज इस महगाई में गुजर बसर करना मुश्किल हो गया है हर विभाग में पदोन्नति के साथ साथ वेतन बढ़ोतरी की जाती हैं सभा को संबोधित करते हुए उपनल कर्मचारियों के अध्यक्ष प्रताप सिंह ने कहा कि हम उपनल कर्मचारियों के साथ 20 सालो से कोई नीति नही बनाई गई अगर सरकार समय से हमारी माँगो का कोई निर्णय नहीं लिया गया तो उग्र आंदोलन की बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी इस अवसर पर मोहन रावत खेमराज साहू हेमा आर्या राजेन्द्र सिंह राणा कविता नेगी दीपिका साहू सोनू लाल सुशील कुमार आदि कर्मचारी धरने में उपस्थित थे,