उत्तराखण्ड
सोया हुआ नगर प्रशासन जागा अतिक्रमण को लेकर हुआ सख्त ।
नगर निगम हल्द्वानी- काठगोदाम व जिला प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों के बुलंद हौसलों को तोड़ने के लिए अपनी कमर कस ली है। लंबे समय से बाजार में हो रहे अतिक्रमण से लोगो का बाजार में आना जाना दुर्भर हो गया था कई बार जनता के साथ साथ व्यापारियों ने भी बाजार मे हो रहे अवैध रूप से अतिक्रमण व अवैध ठेलों के संचालन पर स्थानीय प्रशासन व नगर प्रशासन से कई बार गुहार लगाई थी परतु इच्छा शक्ति की कमी व राजनैतिक हस्तक्षेप के चलते अतिक्रमण हटाने की मात्र खाना पूर्ति की जाती थी परतु अब प्रदेश में नए निजाम के आते ही प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने को लेकर सख्त कदम उठा लिया है
जिसमें आज नगर निगम ने वृद्ध स्तर पर अतिक्रमण अभियान चलाया की शुरुआत तिकोनिया चौराहे से की। यह निगम ने अतिक्रमणकारियों के द्वारा अनिश्चित रूप से किए गए अतिक्रमण व फुटपाथ पर लगाए गए ठेलो को हटाया तथा आगे से अतिक्रमण ना करने की हिदायत दी। अभियान में मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह, सहायक नगर आयुक्त गौरव भसीन, नायब तहसीलदार हरीश बुद्धिस्ट चंदन सिंह सिजवाली, वसीम मियां, नगर निगम कर्मचारी व पुलिस बल मौजूद रहा। इस दौरान निगम अधिकारियों व व्यापारी नेताओ में खासी झड़प भी होई। तथा निगम अधिकारियों ने बॉम्बे क्रोकरी से सामने बने नाले पर बाजार क्षेत्र में शांति व्यवस्था बने के लिए पुलिस पीकेट बनने की बात कही।