उत्तराखण्ड
हल्द्वानी शहर के बाजारों के अतिक्रमण को लेकर प्रांतीय व्यापार मंडल ने सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को ज्ञापन सौंपा,,
,
हल्द्वानी अतिक्रमण हटाओ अभियान जल्द ही शुरू किया जायेगा सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने आश्वासन दिया कि ये आम जनमानस की परेशानी को देखते हुए भी इस पर जल्द ही आभियान चलाया जाएगा,,
आखिर व्यापार मंडल की नीद खुल गई इस अतिक्रमण को लेकर आज सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को ज्ञापन सौंपा,और शहर को अतिक्रमण मुक्त रखने की आवाज उठाई है महानगर हल्द्वानी के शहर के बीचों-बीच मुख्य बाजार के मार्गों पर अतिक्रमण बहुत ही अधिक फैलते जा रहा है बाहरी क्षेत्रों के व्यक्तियों द्वारा मुख्य बाजार में बहुत अधिक ठेले वालों की संख्या हो गई हैं, यहां तक कि अब राहगीर को भी चलने में परेशानी होने लगी और आए दिन बदतमीजी जैसी घटनाएं हो रही है स्थाई रूप से ठेले वह अतिक्रमण पर ठोस कार्रवाई करी जाए वह बाजार के अंदर ठेले की संख्या निर्धारित कर प्रतिबंध कि जाए क्योंकि सड़क पर अधिकार निगम व प्रशासन का है क्योंकि आगे कई त्यौहार होने की वजह से बाजार पर बहुत अधिक दबाव रहता है अधिक भीड़ होने की वजह से बाजार में चोरी चकारी, झपट्टा मारी की संभावना बनी रहती है। बाजार के मार्गों पर वाइट रंग की पट्टी से मार्क कर दिया जाए, यदि कोई व्यक्ति पट्टी पर किसी प्रकार का अतिक्रमण करता है तो उसे पर उचित से उचित ठोस कार्रवाई करी जाए। शहर में टू व्हीलर, फोर व्हीलर की अधिक पार्किंग की व्यवस्था भी उपलब्ध करवाई जाए योगेश शर्मा ने कहा कि इस परिस्थतियों को देखते हुए एवं आने वाले त्यौहारों को देखते हुए उचित कार्यवाही करने की कृपा इस दौरान योगेश शर्मा अध्यक्ष मनोज जायसवाल महामंत्री एवम व्यापार मंडल के सभी सदस्य मौजूद थे