उत्तराखण्ड
दूसरे की आई डी से सीएससी सेंटर में चला रहे थे करवाई के तहत मामला सामने आया,,
जिलाधिकारी वंदना सिंह द्वारा दिए गए निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह एवम। नायब तहसीलदार युगल किशोर पांडे के सयुक्त अभियान के तहत हलद्वानी क्षेत्र अंतर्गत के 15 जन सेवा केंद्रों का निरीक्षण किया जिनमे से एक के पास भीमताल की आई डी थी किंतु वह हलद्वानी में खान चंद मार्किट से जन सेवा केंद्र का संचालन कर रहा था तथा दो जन सेवा केंद्र ऐसे थे जिनमे जन सेवा केंद्र के संचालक के स्थान पर कोई अन्य व्यक्ति चला रहा था 15 जन सेवा केंद्र ऐसे थे जिन्होंने सेवाओं के संबंध में रेट चार्ट चस्पा नही किए गए थे लगातार इन सेवा केंद्र में रेट चार्ट में अतरिक्त पैसे लिए जा रहे थे जिसकी सूचना पर ये करवाई की गई जिलाधिकारी ने निर्देश जारी किए हैं अगर कोई भी जन सेवा केंद्र पर अतरिक्त शुल्क लेते पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी ,,