उत्तराखण्ड
कीरत करो नाम जपो वंड छको,,,,
सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर आयोजित हल्द्वानी में नगर कीर्तन निकाला गया नगर कीर्तन में अकाल पुरख की फौज द्वारा सिक्कों के प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी के बताए हुए तीन रास्तों पर झांकी प्रस्तुत की गई जिसमें गुरुनानक देव जी के बताए हुए रास्तों को दर्शाया गया । तीन नियमों में पहला नियम, कीरत करो, जिसका मतलब अपना काम मेहनत और ईमानदारी से करो जिसमें किसानों को मेहनत करते हुए दर्शाया गया । दूसरा नियम, नाम जपो, रब का सिमरन करो और उसका नाम जपो जिसमें दर्शाया गया की अतिथि ठंड व बर्फ में भी सिख किस तरह नाम जप रहे हैं और तीसरा नियम वंड छको, अपनी कमाई का एक हिस्सा सामाजिक कार्यों के लिए दान करो, इसी शिक्षा के आधार पर गुरुद्वारे में लंगर की सेवा होती है और अपनी कमाई का दसवां हिस्सा दान में लगाओं । अकाल पुरख की फौज टीम की महिला विंग द्वारा नगर कीर्तन में श्री दरबार साहिब पालकी के आगे फूलों की वर्षा कर सेवा की गई ।