Connect with us

उत्तराखण्ड

आगामी चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत NAINITAL POLICE ने की मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों की धरपकड़ तेज

हल्द्वानी, मुखानी, कालाढूॅगी काठगोदाम, चोरगलिया, मुक्तेश्वर तथा भीमताल क्षेत्र में 10 अलग-अलग मामलों में 10 नशे के तस्करों की हुई गिरफ्तारी

761 पव्वे देशी एवं 55 लीटर कच्ची शराब बरामद, ओटो एवं स्कूटी से शराब परिवहन करते पाये जाने पर दोनों वाहन सीज आगामी लोक सभा चुनाव-2024 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा सभी थाना प्रभारी/चौकी/एसओजी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार सघन चैकिंग किये जाने तथा मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश* दिये गये हैं।
इसी क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी, एसपी क्राइम/यातायात, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, रामनगर, भवाली एवं लालकुऑ के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारियों द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाकर *अलग-अलग 10 मामलों में देशी एवं कच्ची शराब बरामद कर 10 तस्करों को गिरफ्तार* किया है।

1- कोतवाली हल्द्वानी- प्रभारी निरीक्षक श्री उमेश मलिक के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान राजपुरा क्षेत्र में संजय कुमार पुत्र दिवान राम निवासी- राजपुरा हल्द्वानी के कब्जे से 58 पव्वे देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया है।

2- थाना मुखानी- थानाध्यक्ष श्री पंकज जोशी के नेतृत्व में अ0उ0नि0 सूरज सिंह, हे0का0 उमेश जोशी, का0 पूरन सिंह द्वारा मुर्गे के ठेले के पास गुजरौड़ा फतेहपुर में रामपाल पुत्र बनारसी निवासी-ग्राम गुजरौड़ा फतेहपुर के कब्जे से 80 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम बरामद कर गिरफ्तार किया है।

3- थाना काठगोदाम- थानाध्यक्ष श्री विमल मिश्रा के नेतृत्व में उ0नि0 मनोज कुमार, उ0नि0 फिरोज आलम, का0 चन्दर, का0 सुरेन्द्र, का0 उमेश, का0 योगेश कुमार द्वारा चैकिंग के दौरान गौलापार क्षेत्र में महेन्द्र कुमार पुत्र विपिन चन्द्र निवासी- सुलतान नगरी गौलापार को ओटो में अवैध शराब का परिवहन करते पाये जाने पर गिरफ्तार किया है कब्जे से 12 बोतल एवं 48 पव्वे देशी शराब बरामद की है तथा ओटो सीज किया गया।

नैनीताल रोड मुख्य मार्ग काठगोदाम में हेमन्त आर्या पुत्र स्व0 रमेश लाल आर्या निवासी- नारायणनगर बिठौरिया को स्कूटी में अवैध शराब परिवहन करते गिरफ्तार किया है, उक्त के कब्जे से 192 पव्वे गुलाब मार्का देशी मसालेदार शराब बरामद की है तथा स्कूटी सीज किया गया।

4- थाना भीमताल- थानाध्यक्ष श्री जगदीप नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम उ0नि0 सिमरन, का0 जीवन कुमार, का0 मनोज, का0चा0 शेर सिंह द्वारा चैकिंग के दौरान नीरज पलरिया पुत्र स्व0 मनोहर दत्त पलरिया निवासी- बसाना भीमताल के कब्जे से 70 पव्वे मसालेदार देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया है।

5- थाना मुक्तेश्वर- थानाध्यक्ष श्री कमित जोशी के नेतृत्व में उ0नि0 अरूण राणा, का0 राजेन्द्र मेहरा द्वारा चैकिंग के दौरान जाफिर आलम पुत्र शेख इस्लाम निवासी- माधोपुर हाल पता ग्राम सरना, धारी मुक्तेश्वर के कब्जे से 188 पव्वे अवैध देशी मसालेदार शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

6- थाना कालाढॅूगी- थानाध्यक्ष भगवान सिंह महर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 03 मामलों में क्रमशः ज्ञान प्रकाश स्कूल के पास नीलू मासी पुत्र स्वरूपा मासी निवासी- धमोला कालाढॅूगी के कब्जे से 32 पाउच अवैध कच्ची शराब,
भोलाखत्ता क्षेत्र में सुरेश चन्द्र पुत्र भूपाल राम निवासी- कमोला, भोलाखत्ता के कब्जे से 21 पाउच अवैध कच्ची शराब तथा कमोला क्षेत्र में हरीश चन्द्र पुत्र पूरन चन्द्र निवासी- कमोला के कब्जे से 24 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद कर उक्त तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

7- थाना चोरगलिया- थानाध्यक्ष श्री भुवन राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम हे0 का0 मनजीत सिंह, का0 चन्दन सिंह द्वारा चैकिंग के दौरान कश्मीर सिंह पुत्र बाज सिंह निवासी- बिचुवा थाना नानकमत्ता उधमसिंहनगर के कब्जे से 55 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर उक्त को गिरफ्तार किया है।
उक्त सभी के विरूद्व अवैध मादक पदार्थो की तस्करी किये जाने पर सम्बन्धित थाने में 60 एवं 60/70 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है, तथा तस्करी में लिप्त वाहन सीज किये गये हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page