उत्तराखण्ड
मित्र पुलिस के मानवीय चेहरे ने बदल दिया विक्षिप्त व्यक्ति का जीवन, स्थानीय लोगों ने की सराहना।
मित्र पुलिस के मानवीय चेहरे ने बदल दिया विक्षिप्त व्यक्ति का जीवन, स्थानीय लोगों ने की सराहना।
नैनीताल रोड पर मिनी स्टेडियम के पास एक लावारिश व्यक्ति विक्षिप्त अवस्था में सड़क के किनारे पड़ा हुआ था । शांति व्यवस्था डयूटी के दौरान
मंगल पड़ाव चौकी इंचार्ज कश्मीर सिंह ने उस विक्षिप्त र्व्यिक्त को असहाय एवं बूरी अवस्था में पाया। चौकी प्रभारी ने व्यक्ति की हालात को देखकर मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुये व्यक्ति को नहला धुलाकर, वस्त्र पहनाये । तत्पश्चात विक्षिप्त व्यक्ति को सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल में ले जाकर स्वास्थ्य परीक्षण के साथ कोरोना की जांच भी करवायी। व्यक्ति के जीवन को सफल बनाने के लिये उसके भोजन एवं निवास का भी उचित प्रबन्ध किया गया। मित्र पुलिस के इस मानवीय चेहरे ने उत्तराखण्ड पुलिस के ’’मित्रता, सेवा और सुरक्षा’’ की पंक्ति को साकार किया है और स्थानीय जनता द्वारा भी इस मानवीय कार्य को काफी सराहा गया ह