उत्तराखण्ड
उत्तराखण्ड राज्य में गैंगस्टर एक्ट में सम्पत्ति जब्तीकरण की पहली कार्यवाही ।
स्मैक तस्कर फाजिल खाँ व गौ तस्कर वसीम की लगभग दो करोड़ से अधिक की सम्पति कुर्क।
आई0जी0 कुमायूँ डा0. नीलेश आनन्द भरणए महोदय द्वारा गैंगस्टर अभियोग के तहत अभियुक्तगणों की सम्पति जब्तीकरण की कार्यवाही हेतु कुमायूँ परिक्षेत्र के समस्त जनपदों को दिशा निर्देश दिये गये थे जिसमें जनपद नैनीताल ने 04 अभियोगों में 15 अभियुक्त, जनपद चम्पावत ने 02 अभियोगों में 03 अभियुक्तों के विरुध तथा जनपद ऊधमसिंहनगर ने 07 अभियोगों में 15 अभियुक्तों के विरूध गैंगस्कटर एक्ट में सम्पत्ति जब्त करने की प्रक्रिया प्रचलित है जिस क्रम जनपद ऊधमसिंहनगर द्वारा थाना पुलभट्टा में दिनाक 25.01.2022 को अभियुक्त फाजिल खाँ पुत्र सादिक खाँ निवासी इन्द्रनगर यूनिस की डेरी के पीछे थाना पुलभट्टा जिला उधमिहनगर व वसीम पुत्र इब्राहीम निवासी चारबीघा सिरौलीकला के विरुद्ध पंजीकृत FIR No 14/2022 धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोह बन्ध एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम की विवेचना के दौरान दोनो अभियुक्तगण के बारे में यह जानकारी प्राप्त करते हुए कि अभियुक्त फाजिल खाँ स्मैक का बहुत बड़ा तस्कर है तथा अभियुक्त वसीम गौ तस्कर है फाजिल खाँ ने वसीम को अपनी तरफ मिलाकर अपना एक बहुत बड़ा गिरोह तैयार कर लिया है ,
विवेचनात्मक कार्यवाही में अभियुक्तगणों की सम्पति को चिन्हित कर लगातार अलग अलग विभागों से रिपोर्ट प्राप्त कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के माध्यम से जिला मजिस्ट्रेट उधमसिंहनगर महोदय को जब्तीकरण की रिपोर्ट प्रेषित की गयी l
जिलाधिकारी महोदय के आदेश के क्रम में दिनांक 22.02.22 -23 को प्रशासनिक व पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों की चल व अचल संपत्ति अधिगृहित की गई। जब्त की गयी कुल सम्पति की कीमत 02 करोड़ 06 लाख 50 हजार रुपया आकी गयी है।
नाम पता अभियुक्तगण -फाजिल खाँ पुत्र सादिक खाँ निवासी यूनिस डेरी के पीछे वार्ड नम्बर 20 थाना पुलभट्टा जिला उद्यम सिंह नगर।
वसीम पुत्र इब्राहिम निवासी वार्ड नम्बर 18 चारबीघा सिरौलीकला थाना पुलभट्टा जिला उधमसिंहनगर
विवरण कुर्क संपत्ति,,अभियुक्त फाजिल खाँ के दो मकान कीमत करीब 01 करोड 20 लाख,,दो बीघा व्यवसायिक जमीन कीमत करीब 50 लाख,,अभियुक्त वसीम का एक मकान कीमत करीब 20 लाख l,एक अन्य मकान कीमत करीब 10 लाख,,अभियुक्त वसीम के भाईयों के नाम पर एक पिकप कीमत करीब 05 लाख, एक टैम्पो कीमत करीब 01 लाख, एक मोटर साईकिल स्पैलडर कीमत करीब 50 हजार,,कुल कीमत करीब 02 करोड 06 लाख 50 हजार रुपया
पुलिस महानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र द्वारा अवगत कराया गया है कि अन्य की सम्पत्ति भी बहुत जल्दी जब्त कराने हेतु प्रत्येक मंगलवार को कुमायूँ रेंज में गैंगस्टर एक्ट की विवेचना कर रहे समस्त विवेचकों को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी बुलाकर उचित दिशा निर्देश दिये जा रहे है।