Uncategorized
– जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) रूद्रपुर में जिला शिक्षा विभाग के अंतर्गत पिरामल पिरामल फाउंडेशन के द्वारा मास्टर ट्रेनर कैडर पूल बनाकर प्रशिक्षित किया गया।
RS. Gill
Reporter
रूद्रपुर 21 अक्टूबर,2021- जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) रूद्रपुर में जिला शिक्षा विभाग के अंतर्गत पिरामल पिरामल फाउंडेशन के द्वारा मास्टर ट्रेनर कैडर पूल बनाकर प्रशिक्षित किया गया। जिला प्रशासन की ओर से अकांशात्मक जनपद परियोजना के तहत पिरामल फाउंडेशन व शिक्षा विभाग की ओर से लिस्टेड 35 मास्टर ट्रेनर को नीति सूचकांकों व डेमो स्कूल्स कांसेप्ट पर प्रशिक्षित किया। इसके उपरांत इन मास्टर ट्रेनर के द्वारा ब्लॉक स्तर पर सभी शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाना आपेक्षित है जिस हेतु ब्लॉक स्तर पर सभी शिक्षकों का बैच बनाना प्रस्तावित है। सेशन के दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी आर के आर्या ने अकांशात्मक कार्यक्रम के बारे में विस्तृत चर्चा कर सभी प्रतिभागियों की समझ बनाने में मदद की। डाइट प्राचार्य धर्म सिंह रावत के द्वारा आश्वस्त किया कि डाइट के द्वारा पूर्णरूप से अकादमिक सहयोग मिलता रहेगा व NAS 2021 की परीक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। पिरामल फाउंडेशन की ओर से दिव्या नेगी-गांधी फेलो के द्वारा आज के सेशन का प्रस्तुतिकरण किया गया, आशीष भटनागर डिस्ट्रिक्ट लीड के द्वारा प्रतिभागियों के सवालों के जवाब देते हुए बताया कि किस तरह से अपने जिले के सभी विद्यालयों को ट्रांसफॉर्म कर सकते है तथा साथ ही स्कूल वार ट्रांजीशन रजिस्टर बनाने की भी सलाह दी ताकि सभी को अवगत रहे कि बच्चे उत्तीर्ण होने पर कहाँ जा रहे है व ब्लॉक स्तर पर उसका रेंडम वेलिडेशन भी अनिवार्य है। व उनसे जिले की अपेक्षाएं भी व्यक्त की गयी
सेशन में डाइट फैकल्टीज, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, उप शिक्षा अधिकारी व पिरामल फाउंडेशन की ओर से प्रियंका ठाकुर उपस्थित आदि थे।