Uncategorized
कमिश्नर कार्यालय नैनीताल में हुए धरने में लिए गए फैसलों पर चर्चा हुइ जिसके अंर्तगत वन पंचायतों, गोठ खत्तों,वन राजियों एवं वन गुजरों के मुद्दों पर कुमाऊं कमिश्नर महोदय को ज्ञापन दिया
भवाली उत्तराखंड वन पंचायत संघर्ष मोर्चे की एक बैठक आयोजित की गई इस बैठक में 1सितंबर को कुमाऊं कमिश्नर कार्यालय नैनीताल में हुए धरने में लिए गए फैसलों पर चर्चा हुइ जिसके अंर्तगत वन पंचायतों, गोठ खत्तों,वन राजियों एवं वन गुजरों के मुद्दों पर कुमाऊं कमिश्नर महोदय को ज्ञापन दिया गया था जिसमें अल्मोड़ा, बागेश्वर ,पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल, रामगढ़ ,धारी, ओखल कांडा, से आए हुए वन निर्भर समुदायों ने अपनी समस्याओं को सीधे कमिश्नर महोदय के सम्मुख रखा था ।कमिश्नर महोदय ने यह आश्वासन दिया की वन पंचायत संघर्ष मोर्चा अपने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ आकर उपरोक्त मुद्दों के ऊपर विस्तार पूर्वक चर्चा कर सकता है तथा कमिश्नरी के माध्यम से जो भी निस्तारण संभव होगा वह किया जाएगा।तथा तत्काल कार्यवाही की जाएगी
यह तय किया गया की वन पंचायत संघर्ष मोर्चा अपने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ 15 दिन के भीतर सभी समस्याओ को एकत्र कर कुमाऊं कमिश्नर महोदय से मिलेगा बैठक में बागेश्वर वन पंचायत सरपंच संगठन के अध्यक्ष पूरण रावल , ललित मोहन उपाध्याय, सरपंच संगठन अध्यक्ष नैनीताल कमल सुनाल,भीम सिंह, जगदीश चन्द्र रेखा देवी , मोहम्मद शफी, गामा गुजर , राजेंद्र बिष्ट, जीवंती देवी, दीपक ,हेमा जोशी, ललित उप्रेती, हीरा जंगपांगी,खीमा, गोपाल लोधियाल,तरूण जोशी शामिल रहे।