उत्तराखण्ड
जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने विधानसभाओं में चल रहे निर्वाचन नामावलियों को उच्च गुणवत्ता के साथ शुद्व एवं त्रुटि रहित बनायें।
हल्द्वानी जनपद में आगामी विधानसभा निर्वाचन के बूथ निर्धारण हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री धीराज सिह गर्ब्याल की अध्यक्षता में सभी राजनैतिक दलों के साथ बैठक कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में आहूत की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड 19 के दृष्टिगत वर्तमान मतदेय स्थलों में मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1200 निर्धारित करते हुये मतदेय स्थलों के मानकीकरण एवं पुर्ननिर्धारण किया गया है। पूर्व मे जनपद में कुल 930 मतदेय स्थल थे जबकि अब मतदेय स्थलों का मानकीकरण एवं पुर्ननिर्धारण कर 80 बूथ बढाये गये है। जिनकी सूची सभी राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराई गई तथा उनके साथ विचार विमर्श किया गया।
जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने विधानसभाओं में चल रहे निर्वाचन नामावलियों को उच्च गुणवत्ता के साथ शुद्व एवं त्रुटि रहित बनायें।
इससे पूर्व आगामी विधानसभा निर्वाचन में दिव्यांगों के लिए निर्वाचन और सुगम कैसे बनाया जाए इस हेतु जिलाधिकारी श्री धीराज सिह गर्ब्याल की अध्यक्षता मे जिला स्तरीय मानिटरिंग कमेटी की बैठक आयोजित हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन मे दिव्यागों का शतशप्रतिशत मतदान हो इसके लिए सभी दिव्यांगों का निर्वाचन नामावली मे नाम जोडने केे साथ ही जिन मतदेय स्थलों मे दिव्यांग मतदाता हैं उनकी मैपिंग करे तथा किस-किस प्रकार के दिव्यांग है यह भी अपडेट किया जाए। उन्होने कहा सभी मतदेय स्थलों में रैम्प तथा अन्य सुविधायें सुनिश्चित की जांए। उन्होनेे कहा कि जिन मतदेय स्थलों में दिव्यंाग मतदाता हैं दिव्यांग मतदाताओ ंके मतदान कराने की व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाए इसके लिए दिव्यांगांे के लिए कार्य कर रही संस्थाओं, स्वयं सेवकों से समन्वय करें तथा दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने के लिए स्वीप कार्यक्र्रम के तहत जागरूक कर प्रेरित किया जाए।
बैठक में भाजपा के राजेन्द्र कुमार, कांग्रेस के संदीप सिह भैसोडा व सतनाम सिह, बसपा के जितेन्द्र कुमार वर्मा व हरीश चन्द्र सिनौली, सपा के मौ0 अख्तर व मौ0 अनम के साथ ही उपनिर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी हरवीर सिह, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, सिटी मजिस्टेट ऋचा सिह, उपजिलाधिकारी मनीष कुमार,गौरव चटवाल, रेखा कोहली, राहुल सिह, सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चन्द्र त्रिपाठी,प्राचार्य नैब श्याम धानिक सहित शिक्षा, समाज कल्याण के अधिकारी मौजूद थे।