उत्तराखण्ड
उपजिलाधिकारी कार्यालय सितारगंज के पास वाला बंद पड़ा गेट को जनता के लिए रोजाना दिन मे कार्य दिवस को खुलवाना चाहिए
RS gill journalist
सितारगंज के कृषि उत्पादन मंडी गेट जो कि उपजिलाधिकारी कार्यालय सितारगंज के पास वाला बंद पड़ा गेट को जनता के लिए रोजाना दिन मे कार्य दिवस को खुलवाना चाहिए।क्योकि सितारगंज साइड की जनता तथा दक्षिण पूरब से आने वाली जनता को अंदर मंडी न जाना पड़े।वह सीधे उपजिलाधिकारी ,तहसीलदार व पास के दफ्तरों मे आवागमन कर सके ।उधर गल्ला व्यापारियों व गोदामों के मालिकों को अपना कार्य करने में कोई बिघ्न नहीं हो।उक्त कार्य करने हेतु कृषि उत्पादन मंडी सचिव विनोद चंद्र पलड़िया सितारगंज से जनहित के कार्यो का ध्यान रखना अति आवश्यक है। उपजिलाधारी मेन रोड वाले गेट पर साफ सफाई शीघ्र ही जनता के लिए कार्य करना चाहिए। अपने गार्ड से कि उपजिलाधकारी। मेन रोड वाला गेट नियमित रूप से कार्य दिवस को खोला जाए।