उत्तराखण्ड
मुख्य विकास अधिकारी डॉ संदीप तिवारी ने जनपद में अमृत सरोवर के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक ली ।
नैनीताल – मुख्य विकास अधिकारी डॉ संदीप तिवारी ने जनपद में अमृत सरोवर के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से विकास भवन सभागार भीमताल में जानकारी प्राप्त करते हुए समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि माह जून में सचिव जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा समीक्षा बैठक प्रस्तावित है जिसके लिये अधिकारी अमृत सरोवर के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों का विवरण, फोटोग्राफ, विडियोग्राफी एवं वर्तमान में किया गया। नया प्लान को शीघ्र जल संस्थान को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में स्वीकृति प्राप्त हो गई है। उनमें कार्य शीघ्र प्रारम्भ करना सुनिश्चित करें एवं जो स्वीकृति कतिपय कारणों से अभी तक प्राप्त नहीं हई है उन्हें अपने स्तर से आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर के तहत जो भी कार्य किये जाते हैं उनमें सम्बन्धित एनजीओं को भी शामिल करें, एवं अधिक से अधिक महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करें व अधिक से अधिक चाल-खाल, रिचार्ज पिट एवं पानी के जलस्त्रोत सूखने की कगार पर हैं उन्हें पुनः जीवित करने पर कार्य करें एवं कार्यों की फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में डीएफओ दिनकर तिवारी, सहायक प्रयोजना अधिकारी शिल्पी पंत, मुख्य कृषि अधिकारी वीके यादव, ईसी स्वजल जितेन्द्र कुमार भाष्कर, आरपी टम्टा, डॉ विशाल दत्ता, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई केएस चौहान, एई जलसंस्थान आरपी, खण्ड विकास अधिकारी उमाकान्त पंत के साथ अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे।