उत्तराखण्ड
परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित रूट पर न चलने वाले आटो टेंपू के किए चालान,,
कमल राजपाल
जिलाधिकारी वंदना के निर्देश पर आज परिवहन विभाग द्वारा सघन अभियान चलाया गया जिसमे छोटे वाहनों के दस्तवेजो को भी चेक किए तथा जो ऑटो अपने निर्धारित रूट में नही चल रहे हैं उनका चालान किया गया। प्रवर्तन अधिकारी परवर्तन टी टी ओ नंदन आर्य ने बताया कि ये अभियान जिलाधिकारी ने नेतृत्व में चलाया जा रहा है जो ऑटो अपने निर्धारित रूट पर नही चल रहे उनके लिए ये अभियान शुरू किया गया है तथा इनकी वजह से यातायात व्यवस्था भी बाधित होती है आज ये अभियान कुसुम खेड़ा से लेकर कालाढूंगी रोड तक चलाया गया जिसमे करीब 2 दर्जन चालान किए गए,,ऑटो चालकों को बताया गया कि अपने निर्धारित रूट पर ही चलाए अन्यथा उनके वैधानिक करवाई अमल में लाई जाएगी,,






