उत्तराखण्ड
निगलाट में अराजकतत्वों ने जलाया जंगल
-दिनभर आग के गुबार में रहे ग्रामीण
यू एस सिजवाली जर्नलिस्ट भवाली
भवाली। अल्मोड़ा भवाली हाइवे स्थित मल्ला निगलाट से लगे जंगल में अराजकतत्वों ने आग लगा दी। ग्रामीणों ने वन विभाग को आग लगने की सूचना दी। दोपहर तक घरों के आस पास आग पहुँच गई। वन विभाग टीम ने कड़ी मसक्कत कर आग पर काबू पाना चाहा। लेकिन आग की लपटों से गुबार ने टीम को भी मुश्किल में डाल दिया। वन कर्मी दिन भर अपनी जान जोखिम में डालकर आग बुझाने में लगे रहे। हाइवे में पत्थर गिरने से वाहन चालक परेशान रहे। हल्द्वानी से अल्मोड़ा जा रहे ट्रक में पत्थर गिर गया। चालक वसंत कुमार ने जूझ बुझ से वाहन को नियंत्रित किया। ग्रामीण आग ली लपटे देख घरों से बाहर निकल गए। और अपने घरों के पास से पिरूल को हटाते रहे। ग्राम प्रधान पंकज निगलटिया ने बताया कि आग लगने से दिन भर धुंध रही। गांव के बुजुर्गों के लिए धुंए ने आफत कर दी थी। दोपहर बाद वन विभाग टीम के प्रयासों से आग काबू हो सकी।
वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम भेजी गई थी। दोपहर बाद आग पर काबू पाया गया