उत्तराखण्ड
कराई थी बाइक चोरी की रिपोट मैसेज आया चालान का,
हल्द्वानी। पांच माह पूर्व चोरी हुई बाइक को पुलिस ढूंढ तो नहीं पायी उल्टा पुलिस द्वारा बीते कल चोरी गये बाइक के मालिक के पास जब कटघरिया पुलिस चौकी से चालान भुगतने का संदेश आया तो मालिक हैरान-परेशान होकर रह गया क्यो कि उसने हल्द्वानी कोतवाली में बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी ऐसे में उसी बाइक का चालान का उसके पास मैसेज आना पुलिस की लचर कार्यशैली को दर्शाता है। यहां बता दे कि महेन्द्र सिंह मेहरा की मोटरसाइकिल संख्या यू.ए 04बी 9458 दशहरे के दिन रामलीला मैदान से चोरी हो गयी थी। जिसकी पहले तो पुलिस द्वारा प्राथमिकी ही दर्ज नहीं की गयी। थक हार कर जब उसने इसकी शिकायत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से की तब कही जाकर उनकी मोटरसाइकिल चोरी की प्राथमिकी हल्द्वानी कोतवाली में दर्ज हो पायी। बीते कल श्री मेहरा उस समय भौचक्के रह गये जब उनके पास कटघरियां पुलिस चौकी से उनके पास मोटरसाइकिल चालान भुगतने का संदेश प्राप्त होता है। असल में पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान जिस बाइक को रोका गया वह असल में थी तो महेन्द्र सिंह मेहरा की लेकिन उसे शायद कोई और चला रहा था। पुलिस ने इस दौरान बाइक सवार का ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य दस्तावेज चैक करने तक की जहमत नहीं उठायी जब कि चोरी गये वाहनों के नम्बर व से सम्बंधित सूचना पुलिस चौकियों में प्रसारित की जाती है। उल्टा कटघरियां पुलिस चौकी ने चालान कर उसे जाने दिया जो पुलिस की लचर कार्यशैली को दर्शाता है।