Uncategorized
तीज क्वीन रहीं सुमन नैनवाल
तीज क्वीन रहीं सुमन नैनवाल UPWWA नैनीताल द्वारा हरियाली तीज महोत्सव का रंगा-रंग कार्यक्रम का आयोजन, महिलाओं व बच्चों ने पेश की अपने कौशल की सुन्दर झलकिंया।
बीती शाम को जनपद नैनीताल में *अध्यक्षा UPWWA डॉ अलकनंदा अशोक की पहल UPWWA के अंतर्गत नैनीताल UPWWA अध्यक्षा श्रीमती हेमा बिष्ट पत्नी श्री पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल एवं नोडल अधिकारी UPWWA श्रीमती विभा दीक्षित के मार्गदर्शन में हरियाली तीज महोत्सव के उपलक्ष्य में वाटिका बैंकेट हॉल काठगोदाम में विभिन्न कार्यक्रम* आयोजित किये गये। कार्यक्रमों में पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चों के द्वारा प्रतिभाग कर लोक सांस्कृतिक झलकिंया प्रस्तुत की गयी।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सोनिया गर्ब्याल पत्नी श्री धीराज गर्ब्याल, जिलाधिकारी नैनीताल महोदय द्वारा दीप प्रज्वलित कर हरियाली तीज महोत्सव का शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात स्वागत गीत के साथ बच्चों व महिलाओं द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया।
तीज समारोह के दौरान विभिन्न कार्यक्रम जैसे खेल प्रतियोगिता-पहनो चूडियां ले जाओ इनाम, गीत के बोल पहचानों प्रतियोगिता, पेपर फोल्ड प्रतियोगिता, तीज Queen प्रतियोगिता जिसमेंं रैम्प वॉक, पहेलियां, खेल तथा quiz contest आयोजित किये गये। तीज Queen प्रतियोगिता में श्रीमती सुमन नैनवाल को प्रथम, श्रीमती भावना पाण्डे पत्नी श्री द्वितीय एवं श्रीमती ललिता पाण्डे, निरीक्षक तृतीय स्थान हासिल किया। श्रीमती सुमन नैनवाल को मुख्य अतिथि महोदया के द्वारा तीज Queen के ताज से नवाजा गया तथा द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ताज व उपहार देकर सम्मानित किया गया।
मंच संचालन के लिये उ0नि0 कुमकुम धनिक व श्रीमती शालिनी मेहता पत्नी श्री विजय मेहता वरिष्ठ उ0नि0 कोतवाली हल्द्वानी को भी उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। बच्चों व महिलाओं के मनोरंजन हेतु झूले की व्यवस्था भी की गयी।
पुलिस परिवार की सभी महिलाओं के पारिवारिक जनों ने UPWWA अध्यक्षा को समय-समय पर इसी प्रकार के आयोजन करने हेतु आग्रह किया गया व बेहतरीन आयोजन के लिये आभार प्रकट किया गया आगामी कार्यक्रमों/आयोजनों में भी पुलिस परिवार की महिलाओं का इसी प्रकार मार्गदर्शन करने की आशा की गयी।
इसके अतिरिक्त उक्त कार्यक्रम में *श्रीमती विनीता चौधरी पत्नी डॉ जगदीश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक क्राईम/अपराध जनपद नैनीताल, श्रीमती गुरमीत कौर पत्नी श्री हरबन्स सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी, श्रीमती ऋचा सिंह सिटी मजिस्ट्रट हल्द्वानी, श्रीमती रेखा कोहली उपजिलाधिकारी, श्रीमती उर्मिला पींचा पत्नी श्री देवेन्द्र पींचा, पुलिस अधीक्षक चम्पावत, श्रीमती ऋतु उपाध्याय पत्नी श्री पंकज उपाध्याय, नगर आयुक्त, हल्द्वानी, श्रीमती प्रभा पन्त प्रो0 सदस्य एच्छिक ब्यूरो, श्रीमती निशा धौनी पत्नी श्री भूपेन्द्र सिंह सह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, श्रीमती ममता शाह पत्नी श्री प्रमोद कुमार शाह, क्षेत्राधिकारी भवाली, श्रीमती अनीता भाकुनी पत्नी श्री बलजीत सिंह भाकुनी, क्षेत्राधिकारी रामनगर,,महिला उ0नि0 आशा बिष्ट सहित नैनीताल पुलिस महिला अधिकारी/कर्मी व पुलिस परिवार की महिलाएं एवं बच्चे* उपस्थित रहे।