उत्तराखण्ड
होम स्टे संचालकों के लिए 5 दिन का प्रशिक्षण शिविर शुरू।
यू एस सिजवाली भवाली
भवाली पर्यटक आवास गृहमें होमस्टसंचालकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ इसका उद्घाटन जिला पर्यटन अधिकारी बृजेश पांडे ने किया इस दौरान होमस्टे संचालकों को को सफाई अन्य व्यवस्थाओं अतिथि का स्वागत अतिथियों का स्वागत पंजीकरण चेक इन चेक आउट कमरों की सफाई बिस्तर बनाना के मेनू पर जानकारी दी गई जिला पदाधिकारी बृजेश पांडे ने ओम श्री संचालकों को कहा कि वह मनोयोग से काम करें जिससे उनको अधिकतम लाभ मिल सके उन्होंने कहा कि हो हमसे संचालकों का व्यवहार ्वव्यवस्थाएं भी मेहमानों को आकर्षित करती हैं ऐसे में होम स्टे
संचालकों केप्रशिक्षण से कौशल का विकास कर सकते हैं प्रशिक्षण के बाद संचालकों को उनका निश्चित रूप से मिलेगा उन्होंने इस मौके पर होम स्टे संचालकों को को विभागीय योजनाओं को जानकारी देकर उनका लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता मनीष भारती सुनील पंत पंकज हरबोला गंगा सिजवाली होम स्ट्रे एसोसिएशन के यशवर्धन बिष्ट रविंद्र गबन शेखर पंत आनंद सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे