Connect with us

उत्तराखण्ड

SSP NAINITAL की पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता,

हल्द्वानी,,एक साथ 02 चोरी/लूट के मामले का मुखानी पुलिस ने किया खुलासा, 03 अभियुक्त गिरफ्तार। दिनांक 28/04/2024 को वादी गोकुल सिंह निवासी टांगा बंगापानी मुनस्यारी जिला पिथौरागढ हाल निवासी घोड़ाखाल कालोनी लालडाठ रोड हल्द्वानी की लिखित तहरीर अज्ञात चोरों द्वारा वादी की मो0सा नं UK19A 9150 चोरी करने के संबंध में दी गई शिकायत/तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर FIR NO 153/24 U/S 303(2) BNS का अभियोग बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना अ0उ0नि0 प्रकाश आर्या के सुपुर्द की गई उपरोक्त में वादी कुनाल आर्या S/O कैलाश आर्या निवासी राजेन्द्र नगर हल्द्वानी द्वारा लिखित तहरीर अभियुक्तों द्वारा वादी के हाथ से आई फोन 15 लूटकर ले जाने के संबंध में दी गई शिकायत/तहरीर के आधार पर FIR NO154/24 U/S 309 (4) BNS का अभियोग बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 वीरेन्द्र बिष्ट के सुपुर्द की गयी।
श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण किये जाने हेतु पुलिस टीम गठन के निर्देश दिए गए।
अनुपालन में श्री प्रकाश चन्द्र पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मुखानी श्री पंकज जोशी के नेतृव में पुलिस टीम द्वारा आज चोरी में संलिप्त

– निशुतोज सिंह भण्डारी S/O मनोज सिंह भण्डारी निवासी इन्द्रनगर चन्द्रन कोचिंग सेन्द्र, थाना लालकुंआ उम्र 18 वर्ष ।

अनुज नैनवाल S/O गणेश नैनवाल निवासी संजयनगर बद्रीकम्पाउन्द्र थाना लालकुंआ उम्र 20 वर्ष

कमल कटरिया S/O सुरेश कटरिया निवासी उपरोक्त उम्र 18 वर्ष को गिरफ्तार किया गया

अभियुक्ततों को माननीय न्मायालय में पेश किया जाएगा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) BNS की बढ़ोतरी की गई
अभियुक्त गणों द्वारा दि० 11/08/24 को उक्त KTM मो० स० को लालडाठ क्षेत्र से चोरी किया गया था तथा दि028/08/24 की रात्रि इसी चोरी की गई KTM मो०स० से लूट का घटना को अंजाम दिया गया
उक्त अभियुक्त गणों को आज चैकिंग के दौरान कठघरिया क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

बरामदगी-।-मो0स0 नं0- UK-19A-915 संबंधित FIR NO153/24 आईफोन-15 संबंधित FIR NO154/24- स्पलेंडर मो0स0 जो हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र से चोरी की गई।पुलिस टीम- – उ0नि0 वीरेन्द्र बिष्ट उ0 नि0 हरजीत सिह
– अ0उ0नि0 प्रकाश आर्य।- HC प्रेम तोमक्याल
कानि0 हरीश रावत – कानि0 केदार सिंह

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page