Connect with us

Uncategorized

स्पैरोमैन गुलाब सिंह नेगी घर आकर आपके द्वारा लगाए गए घोंसले का निरीक्षण कर इस समस्या का समाधान कर देंगे और एक बार फिर आपका घर, गार्डन चिड़ियों की चहचहाहट, बसाहट से गूंज उठेगा

क्या आपने भी अपने घर पर चिड़ियों के लिए घोंसले लगाएं हैं और उसमें चिड़िया नहीं आ रही हैं। गौरैया की चूं चूं नहीं सुनाई दे रही है तो परेशान न हों। बस याद करें ग्रीन सिटी हल्द्वानी के स्पैरोमैन गुलाब सिंह नेगी को। गौरैया के रहन सहन, खानपान, उसकी सभी आदतों के जानकार स्पैरोमैन गुलाब सिंह नेगी घर आकर आपके द्वारा लगाए गए घोंसले का निरीक्षण कर इस समस्या का समाधान कर देंगे और एक बार फिर आपका घर, गार्डन चिड़ियों की चहचहाहट, बसाहट से गूंज उठेगा।
एमबीपीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ बी आर पंत के घर पर लगे गौरैया के घोंसले में जब गौरैया ने घर नहीं बसाया तो वे चिंतित हुए और इस समस्या के समाधान के लिए उन्होंने स्पैरोमैन गुलाब सिंह नेगी को फोन लगाया। गुलाब सिंह नेगी ने प्रोफ़ेसर पंत के घर पहुंच कर घोंसले का निरीक्षण किया तो पता लगा कि उसमें ततैयों का आवागमन शुरू हो गया है। और यही कारण था कि गौरैया उस घोंसले को अंडे देने के लिए पसंद नहीं कर रही थी। स्पैरोमैन गुलाब सिंह नेगी ने समस्या का समाधान करते हुए गौरैया के आने-जाने खाने-पीने आदि के कुछ जरूरी टिप्स प्रोफेसर पंत को दिए। इस मौके पर गुलाब गुलाब सिंह ने लोगों से आग्रह किया कि वे केवल 20 मार्च को गौरैया दिवस मना कर फुरसत न ले लें बल्कि अपने घर घोंसले और दाना पानी का इंतजाम करके अपने आसपास प्राकृतिक वातावरण बनाये रखें।

अगर आपके भी घर में लगा गौरैया का घोंसला सूना है तो एक बार स्पैरोमैन गुलाब सिंह नेगी को उनके मोबाइल नंबर 9412960065 पर फोन जरूर करिये। अगर आपके पास अब तक घोसले नहीं है तो इसके लिए भी आप उनकी मदद से निश्चित धनराशि देकर घोंसले लगवा सकते हैं।


Continue Reading
You may also like...
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in Uncategorized

Trending News

Follow Facebook Page