Uncategorized
सतगुर नानक परगटया,मिटी धुंध जग चानण होआ।”
“सतगुर नानक परगटया,मिटी धुंध जग चानण होआ।”
धन धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश दिवस जो कि 19.11.21 को आ रहा है को समर्पित सहज पाठ(गुरु ग्रंथ साहिब जी का पाठ) संगति रूप में जो की दिनांक 11.9.21 को रखा गया था आज दिनांक 12.11.21 को सुबह 9 बजे सम्पूर्ण हुआ।गुरु साहिब के आशीर्वाद से 72 दिनों से चल रहे इस संगति पाठ में बहुत संगत ने भाग लिया।सभी पाठ में भाग लेने वाली संगत को गुरद्वारा कमेटी की तरफ से शाल भेंट की गई।समाप्ति के उपरन्त गुरु का लंगर बरता।अध्यक्ष स.रंजीत सिंघ जी ने समूह संगत का एवं महामंत्री जगजीत सिंघ ने हेड ग्रंथि जी एवं रविंदरपाल सिंघ (शंटी) जी एवं अन्य जिनोहने पाठ में अहम भूमिका निभाई का धन्यवाद किया।कल दिनांक 13.11.21 से प्रभात फेरीयां सुबह 5 बजे से आरंभ होंगी।कल पहली प्रभात फेरी गुरद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब,गौजाजाली जाएगी।आज के प्रोग्राम में कमेटी सदस्य रविंदरपाल सिंघ,तजिंदर सिंघ,मनप्रीत सिंघ,जगमोहन सिंघ,अमनपाल सिंघ,अज़ादविन्दर सिंघ,बिटू वीरजी,आदि मौजूद रहे।