Uncategorized
साहब इस जाम से कब निजात मिलेगी तिकोनिया रोड पर अपनी कारे खड़ी कर आराम से मुर्ग मुसल्लम खा रहे हैं।
तिकोनिया चौराह से लेकर रोडवेज चौराहा तक आपको। रेलवे स्टेशन तक जाना है तो लगभग आपको आधे से एक घंटा। घर से पहले निकलना चाहिए ,यहा पर मुर्गा मीट वालो के ठेले लगते हैं उनकी वजह से लोग अपनी कारे आड़ी तिरछी कारो को खड़ा कर उसमे हराम से बैठ मुर्ग मुसल्लम खा रहे हैं उन्हें कोई लेना देना नहीं बीच रोड पर अपनी कारे खड़ी की हुई है कि किसको कही आना जाना है इससे कोई मतलब नहीं है सुबह से लेकर शाम तक ये रोड मेहखाने का बाजार बना रहता है। शाम को नैनीताल रोड पर आप नजारा देख लो जब कोई घटना घटित होती है। तब एक दो। दिन अभियान चलाया जाता है तमाम सवाल खड़े होते यातायात व्यवस्था पर हक्कीत क्या है ये तो खुद ही देख लीजिए। आप्रेशन स्माइल पिंकी सिर्फ शाम तक ही सीमित है एक व्यक्ती बोला साहब कोई असर नहीं होता आप जितनी मर्जी फोटो कर लीजिए इनकी सेहत पर कोई असर नहीं पड़ता हैं और न ही कान में जूं नहीं रेगती है बोलते हैं कि ज्यादा पुलिस क्या करेगी चालान काट सकती है उससे ज्यादा कुछ नहीं हो सकता i , अभी कुछ दिन पहले नगर निगम द्वारा अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया, उसका असर सिर्फ चार दिन तक ही रहा फिर ढाक के पात वाली कहावत चरितार्थ साबित हुई है कब इन नियमों का पालन होगा ये कोई पता नहीं है