Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी के ट्रान्सपोर्ट नगर क्षेत्र के शोरूम में लाखों की चोरी का एस0एस0पी0 नैनीताल ने किया खुलासा,,

हल्द्वानी के ट्रान्सपोर्ट नगर क्षेत्र के शोरूम में लाखों की चोरी का एस0एस0पी0 नैनीताल ने किया खुलासा, चोरी का सामान बरामद 15-20 टोल और 300 सी0सी0टी0वी0 खंगाल 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

संक्षिप्त विवरण- दिनांक 15.10.2023 को वादी संजय अग्रवाल पुत्र स्व0 चंदा राम नि0 बजरंग मोटर्स रामपुर रोड हल्द्वानी द्वारा कोतवाली हल्द्वानी में आकर तहरीर दी गयी कि अज्ञात चोरों द्वारा दिनांक 14.10.2023 को वादी के रामपुर रोड में स्थित बजरंग मोटर्स शोरूम में घुसकर आफिस का दरवाजा तोडकर तिजोरी चोरी कर ली गयी है। तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में मु0अ0सं0-520/23 धारा-380/457 भादवि0 के अन्तर्गत अभियोग दर्ज किया गया।

पुलिस कार्यवाही- श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एस0एस0पी0 नैनीताल द्वारा शोरूम में हुई नकबजनी की घटना का खुलासा करने हेतु सम्बन्धित अधीनस्थ अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये गये। श्री हरबन्स सिंह, एस0पी0 सिटी हल्द्वानी के मार्गदर्शन एवं श्री भूपेन्द्र सिंह धौनी, सी0ओ0 हल्द्वानी के निकट पर्यवेक्षण में श्री हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया। टीमों द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सी0सी0टी0वी0, संदिग्धों से पूछताछ व क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये गये। पुलिस कार्यवाही के दौरान लगभग 300 से अधिक सी0सी0टी0वी0 कैमरों से फीड लेकर संदिग्धों की तलाश करने हेतु 15 से अधिक टोलों में चैकिंग की गयी। काफी प्रयासों के पश्चात पुलिस टीम द्वारा घटना में संलिप्त चोरों की जानकारी प्राप्त हुई और मध्यप्रदेश के इन्दौर जिले के थाना तेजाजीनगर क्षेत्र 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है एवं शेष 02 आरोपियो की तलाश जारी है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की धनराशि भी बरामद कर ली गयी। इसके अतिरिक्त अभियुक्तगणों द्वारा घटना हेतु जिस किराये का वाहन मारूती संख्या-MP09ZV6880 का प्रयोग किया गया था, उक्त वाहन को भी मौके से कब्जे पुलिस लिया गया।

अभियुक्तों से पूछताछ- आरोपियों से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि आरोपी मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं तथा इनके द्वारा प्राईवेट कार को प्रतिदिन 3000 की दर से किराये में लिया गया तथा उससे दिनांक-14.10.2023 को हल्द्वानी पहुंचकर शोरूमों की रैकी गयी। जिसके बाद मौका पाकर रामपुर रोड स्थित महिन्द्रा के शोरूम में रात के समय घुसकर वहां रखी तिजोरी उठाकर गाडी में डालकर ले गये व बेलबाबा से आगे टांडा जंगल पर इनके द्वारा तिजोरी को लोहे के घन से तोडा गया और उसमें रखकर लाखों की नगदी लेकर फरार हो गये। जिसे पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया।

बरामदगीः- घटना में प्रयुक्त वाहन मारूती संख्या- MP09ZV6880, 2.3 लाख रूपये नकदी, शोरूम से चोरी की गयी तिजोरी व उसे तोडने में प्रयुक्त लोहे का घन (बडा हथौडा) व रौड।

गिरफ्तार अभियुक्तः- 01. राहुल मोहिते पुत्र कमल मोहिते नि0 मरीमाता मोरोद थाना तेजाजीनगर, इन्दौर मध्यप्रदेश।

  1. करन चौहान पुत्र सीताराम नि0 उपरोक्त।
    वांछित अभियुक्तः- 01. विजय उर्फ काना
  2. शिवा चौहान नि0 उपरोक्त।

गिरफ्तारी टीमः- व0उ0नि0 श्री महेन्द्र प्रसाद। उ0नि0 श्री सुशील जोशी।उ0नि0 श्री जगदीप नेगी।,उ0नि0 श्री पंकज जोशी। ,उ0नि0 श्री फरोज आलम।,हे0कानि0 श्री त्रिलोक रौतेला। ,कानि0 श्री बंशीधर जोशी। कानि0 श्री नवीन राणा।, कानि0 श्री तारा सिंह । हे0कानि0 श्री ललित कुमार। कानि0 श्री अनिल गिरी।,

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page