उत्तराखण्ड
रोड़वेज चालक अपनी मर्जी से बसों का संचालन कर रहे हैं,जिससे यात्रियों को हो रही है असुविधा ,,
RS GILL journalist
सितारगंज सवेरे 5:51बजे के समय एक रोडवेज का चालक नये बाईपास रोड न जाकर अपनी मर्जी से सितारगंज में पुराने रोड बस को ले गया।जिससे बस को सितारगंज से रुद्रपुर की ओर जाना था बताते चलें कि सितारगंज चौराहे से सीधे पुराने रोड पर चालक अपनी मनमर्जी व हठधर्मिता से रोडवेज चलाना नियत विरुद्ध है ।लगातार ऐसा देखने को मिलता है ।एक प्रश्न है? संबंधित अधिकारी कोई सख्त कार्यवाही क्यों नहीं करते हैं ।कहीं सितारगंज रोडवेज बस स्टैंड पर न जाकर और रोडवेज बस स्टैंड के रजिस्टर में इंट्री नही करते हैं। यात्रियों को असमंजस मे डाला जाता है ।कई बार यात्री भागदौड़ करने से चुटैल भी हो चुके हैं।और ए जी एम जी एम रोडवेज अफसर चालक के विरुद्ध कार्यवाही क्यों नहीं करते हैं।ऐसी घटनाऐ कई सालों से देखने को मिल रही हैं।ऐसे कई प्रमाण है शिकायत कर्ता के पास।कहि सरकारी नागरिक अस्पताल पर उतारने वाले मरीज को खटीमा अंदर बाजार में उतारा जाता है।खटीमा के सरकारी नागरिक अस्पताल में जाने के लिए फिर से गरीब को किराया देना पड़ता है।ऐसे मनमर्जी करने वाले परिचालक/चालक के विरुद्ध कार्यवाही क्यों नहीं की जाती है।कोई न कोई रोडवेज वाला रोजाना हरकत करता है। कोई शिकायत करने वाला नही है।न बस नंबर जल्दी पढ़ा जाता है न अपने मोबाइल से इतनी जल्दी फोटो नही लेने पाता है।तो शिकायत पर पर्दा डाल दिया जाता है ।ऐसी एक 16,07,2023 सवेरे देखने को मिले है ।जो नियम के विरुद्ध है।