Uncategorized
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक का आयोजन
आज नगर निगम हल्द्वानी के सभागार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी भागीरथी जोशी की अध्यक्षता मैं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कार्यक्रमों की समीक्षा करते निर्देशित किया कि-
सभी ब्लॉक प्रभारी चिकित्सा अधिकारी राष्ट्रीय कार्यक्रमो मैं शतप्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
सी0एम0 हेल्पलाइन पर आ रही शिकायतों का तुरंत निवारण करे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय टीकाकरण, गैर संचारी रोग, संचारी रोग, मलेरिया, अंधता निवारण, कुष्ठ, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम , ABDM, प्राणवायु पोर्टल ,कोविड 19 टीकाकरण घर-घर दस्तक, दिव्यांगों हेतु यू0ड़ी0आई0डी0 कार्ड जल्द से जल्द बनाये जाने हेतु सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियो को निर्देशित किया गया।
कोविड 19 के सैंपलिंग बढाने व कोविड नियमो के अनुसार आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम की गतिविधियों का मूल्यांकन किया गया एवं उपस्थित ब्लॉक /जनपद स्तरीय अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया कि क्षयरोग उन्मूलन वर्ष 2025 के लक्ष्य को सामने रखते हुए सभी का प्रयास किया जाना आवश्यक है, उनके द्वारा बताया गया कि टीबी संबंधित जांच उपचार की निशुल्क सुविधा के साथ-साथ पोषण सहायता राशि का लाभ प्रत्येक संभावित एवं उपचारित व्यक्ति को प्राप्त होना हम सबकी जिम्मेदारी है। जनपद मैं वर्ष 2022 में 4200 क्षयरोगी चिन्हित किए जाने का लक्ष्य है जिसमें क्रम में 31 मई 2022 तक सरकारी चिकित्सालयों द्वारा 1117 चिन्हित लक्ष्य के विपरीत 1140 रोगी चिन्हित कर लक्ष्य के अनुरूप कार्य किया है, परंतु प्राइवेट चिकित्सा संस्थानों द्वारा 633 लक्ष्य के विपरीत मात्र 476 रोगियों का चिन्हीकरण किया गया है मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्राइवेट चिकित्सा संस्थानों से क्षयरोग उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहयोग करने का आह्वान भी किया गया।