उत्तराखण्ड
लक्ज़री वाहन से तस्करी कर रहे 02 तस्करों को रामनगर पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब व बियर केन के साथ किया गिरफ्तार,
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद में नशे के तस्करों के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाते हुए कार्यवाही किये जाने के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी एवम क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक अरुण सैनी के नेतृत्व में थाना पुलिस ने दौराने वाहन चैकिंग एक लक्ज़री वाहन में हो रही शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है।
पुलिस ने कार्यवाही करते हुए रानीखेत रोड पर एम.जी. हैक्टर (नं. HR 98 K 7535) में अवैध शराब की तस्करी कर रहे 02 अभियुक्तों के कब्जे से अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया।
- लल्लन कुमार पुत्र स्व. तेज नारायण राम, निवासी ND-19 प्रीतमपुरा, दिल्ली 110034
- एनड्रस केसी पुत्र कान्तन, निवासी आवडी प्रति पट, थाना आवडी, जिला कान्जीपुरम, तमिलनाडु, उम्र 27 वर्ष
बरामदगी-
- 12 बोतल GLENVET SINGLE MALT
- 12 बोतल लन्दन ड्राईजीन
- 12 बोतल ओल्ड मोन्क रम
- 04 बोतल ABSOLUT VODKA
- 48 केन बडवाइजर बियर
उक्त के विरुद्ध थाना रामनगर में एफ.आई.आर. नं. 364/24 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम- हे.का. तालिब हुसैन ,का. प्रयाग कुमार ,का. महबूब आलम ,,का. जसवीर सिंह