उत्तराखण्ड
सीमांत इंजीनियरिंग संस्थान पिथौरागढ़ के छात्रों ने बनाई “QUARD,MUD BIKE”
: राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज पिथौरागढ़ नन्ही परी सीमांत इंजीनियरिंग संस्थान पिथौरागढ़ के छात्रों ने बनाई “QUARD,MUD BIKE”
नन्ही परी सीमांत इंजीनियरिंग संस्थान पिथौरागढ़ के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्र छात्राओं ने अथक प्रयासों से चार पहिया QUAD MUD BIKE बनाई है QUAD MUD,BIKE,me प्रयुक्त सभी कल पुर्जे कबाड़ में पड़ी पुरानी बाइको से निकाले गए हैं उत्तराखंड की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए इस बाइक में आधुनिक बदलाव किए गए है जिसका उपयोग पहाड़ी दुर्गम रास्तों।में किया जा सकता है। इस बाइक की कुल भार क्षमता १५०.किलोग्राम है ये बाइक १लीटर पेट्रोल में ३० किलोमीटर का औसत का (माइलेज ).दे रही है इसमें औसतन २ आदमी एवम भारी वजन का सामान को ले जाया जा सकता है इस बाइक के नए वर्जन पर भी छात्रों द्वारा कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है सुक्रत ध्यानी जगदीप पदवाल पतवाल प्रदीप जोशी इशिका जोशी आदि छात्रों ने छात्राओं ने प्रोफ़ेसर मुन्ना सिंह टॉफी सदैव निधि बिष्ट (विभागाध्यक्ष) : प्रो नितेश वर्मा प्रो कुंदन देशवाल प्रो भूपेंद्र भारती प्रो तारु मेहरा प्रो सचिन गुप्ता आदि के सानिध्य में इस बाइक QUID MUD,BIKE, का निर्माण कार्य सम्पूर्ण हुआ है वर्ष २०२१ ,२०२२ के सत्र में सीमांत इंजीनियरिंग संस्थान पिथौरागढ़ के समस्त विभागो।में ८० प्रतिशत प्लेसमेंट हुआ है संस्थान के निदेशक कम प्रशासक / जिलाधिकारी आशीष चौहान ने सभी छात्र छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं एवम बधाई प्रेषित की है एवम उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।