उत्तराखण्ड
पी डब्लू डी की पोल खोल दी एक माह में ही सड़क धसी,,
हल्द्वानी। उत्तराखंड ,सरकार जीरो टॉलरेंस की बात करती है लेकिन मानसून की पहली बारिश ने ही लोक निर्माण विभाग (पी डब्लू डी) के सड़क निर्माण कार्यों की पोल पट्टी को खोल के रख दी है। मात्र एक माह पूर्व तिकोनिया वर्कशॉप लाइन में पी डब्लू डी द्वारा लाखों रूपयों से बनायी गयी यह सड़क मॉनसून की पहली ही बरसात में धराशाही हो गयी। आज सुबह जब तेज बारिश चल रही थी, उसी दौरान अचानक से यह सड़क धस गयी और वहां एक बड़े क्षेत्र में गड्डा बन गया। गनीमत यह रही कि बारिश के चलते सड़क पर वाहनों की आवाजाही कम था जिससे एक बड़ी दुर्घटना होंने से बच गई। वहा से पिकअप गुजरी तो सड़क के अचानक धसनें से वर्कशॉप लाइन में कुछ देर के लिये अफरा-तफरी मच गयी। यह सड़क वर्कशॉप लाइन रेलवे स्टेशन के साथ-साथ बस अड्डे व बीच के स्थानों को जोड़ती है, और राहगीर तिकोनिया तक पहुंचने के लिये अक्सर इस सड़क का इस्तेमाल करते है। सड़के के अचानक धसने से जहां लाखों रूपयों से निर्मित इस सड़क की गुणवत्ता को लेकर लोक निर्माण विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े होते है वही प्रदेश की डबल इंजन सरकार के गुणवत्ता युक्त निर्माण के दावों पर भी प्रश्न चिन्ह लगाते नजर आती है। बहरहाल सड़क धसने के पीछे जो भी कारण रहे हो लेकिन लेकिन नवनिर्मित सड़क का यों एक माह में ही ध्वस्त हो जाना जनता के पैसे का दुरूप्रयोग तो है, ही साथ ही यह जांच का विषय भी है। लेकिन जांच पड़ताल के नाम पर। सिर्फ एक खानापूर्ति का कार्य शुरू होगा और वो ठंडे बस्ते में सिमट कर रह जाएगा,,,,