उत्तराखण्ड
हरेला के उपलक्ष में पौधा रोपण एवम बालक बलिकायो को मिष्ठान;फल आदि वितरित किए गए,,,
लोक पर्व हरेला के उपलक्ष में पूर्व जिला कार्यकारिणी सक्षम द्वारा नेब में पौधा रोपण किए गए तथा रंगारंग कार्यक्रम के साथ द्रष्टि बाधित आदि बालक बलिकायो को मिष्ठान;फल आदि वितरित किए गए। प्रांत सह कोषाध्यक्ष सुरेश चंद्र कपिल जी ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए लोकपर्व हरेला व पर्यावरण की शुभकामनाएं देते हुवे संदेश दिया कि हम मिलकर पर्यावरण को संरक्षित करे तथा अगली पीढ़ी को बेहतर जीवन दे हम संकल्पित रहे कि आगे रोपित पोधो को अगले हरेले तक संरक्षित रखेंगे। श्रीमती भावना रावत जी पूर्व उप सचिव भी रही ने संकल्प लेते हुए संदेश दिया कि वह समय समय आकर रोपित पौधों की देखरेख करेंगे पौधा रोपण कार्यक्रम में उपस्थित श्रीमती निर्मला शशि तौलिया जी ;श्रीमती किरन धरम सत्तू जी, नेहा जी , श्रीमती निर्मला जोशी जी ,श्री आनंद जोशी जी, श्री शुभम जोशी जी,श्री राजेश चौहान जी,ने अपने अपने विचार रखे । अंत में सभी ने धानक जी का सहयोग आभार प्रकट किया तथा शब्दो से उद्भोदित किया की धानक जी ईश्वर के प्रतिनिधत्व के रूप में द्रष्टि बाधित आदि बालक व बालिकायो का पूर्ण तत्परता से देखरेख की क्षमताआधारित है तथा संदेश है कि कार्य धरतालता हो