Connect with us

उत्तराखण्ड

देहरादून टोंसब्रिज स्कूल में आयोजित द्वितीय प्रोफेशनल प्रीमियर टेनिस लीग (पीपीटील) में पिंक वारियर्स की टीम बनी विजेता,


दिसम्बर दिनांक 5 से 8 तक चली प्रोफेशनल प्रीमियर टेनिस लीग (पीपीटील) प्रतियोगिता टोंसब्रिज स्कूल, के खूबसूरत टेनिस कोर्ट पर आज सायम् दूधिया रोशनी में समाप्त हो गई।
इस प्रतियोगिता में पूरे भारतवर्ष के विभिन्न प्रदेशो से आए लगभग 150 महिला पुरूष खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, इस प्रतियोगिता में भारतवर्ष के विभिन्न स्थानों से कुल 16 टीमें बनाई गई थी, प्रत्येक टीम में 9 खिलाड़ी थे तथा सभी खिलाड़ियों का चयन आक्शन के माध्यम से किया गया था। टीमों के नाम इस प्रकार हैं, टापस्पिन टाईटंस, पिंक वारियर्स, कोर्ट कमांडर्स, थार स्टार्स, आरजे13 किंग्स, नैट निन्हास, ऐश माइनरस्, गैलियम ग्लैडिएटरस्, मैलेट वारियर्स, राजस्थान रैकिटियरस्, स्मैशिंग स्पाइनरस्, माइटी मस्टांग, आल स्टार्स, डैवेंजरस्, शास्त्री शार्क, जैसलमेर जियांट। फाइनल मैच में पिंक वारियर्स ने कोर्ट कमांडर्स को रोमांचक मुकाबले में 2-1 से पराजित किया। जबकि इसी टीम स्पर्धा में हेम पांडेय, हल्द्वानी की टीम टापस्पिन टाईटंस( टीम ओनर- संचित जैन) क्वार्टरफाइनल मुकाबले में करीबी अन्तर 2-1 से हार गई। बयक्तिगत युगल स्पर्धा फाइनल के मैंस ओपन डबल्स, 80+, 100+, 120+ व मिक्स डबल्स आयुवर्ग में क्रमशः प्रदीप पंत व संचित जैन ने वरून गर्ग व आलाप शर्मा को 9-2 से लोकेश चुग व विजेंद्र चौहान की जोड़ी ने पुनीत सिंगल व दिनेश कुमार रेगर को 8-3 से, आलोक भटनागर व गौरव भार्गव की जोड़ी ने सुरेंद्र पारेख व अंशुमान शर्मा को, शैलेन्द्र सिंह सोम व दीपांकर चक्रवर्ती ने अनिल कुमार व आलोक भल्ला की जोड़ी को 9-6 से, मिक्स डबल्स में योगेश व नीलम ने राजेश व निकुंज को 8-6 से पराजित किया। प्रतियोगिता का ऊधघाटन,मुख्य अथिति इंडिया बालीवाल टीम के मुख्य कोच व द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता विजय कुमार यादव ने किया जबकि विशिष्ट अथिति श्री मती डाक्टर आरती लूथरा थी, व विशिष्ट अथिति(द्वितीय) मिस्टर विजय नागर चेयरमैन, टोंसब्रिज स्कूल ने खेलो के दैनिक जीवन में महत्व को विस्तार से समझाया। ज्ञातव्य रहे कि देहरादून के विश्व प्रसिद्ध स्कूल टोंसब्रिज में वर्तमान में लगभग तीन हजार विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
जैसा कि यह प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष भारत के विभिन्न शहरों में आयोजित की जाती है, आज खेल के अंतिम दिन पुरस्कार वितरण मुख्य अथिति अनिल कुमार, प्रबन्ध निदेशक, उत्तराखंड पावर कार्पोरेशन लिमिटेड,देहरादून के कर कमलों से किया गया। विजेता टीम को 1लाख रूपये का नकद पुरस्कार व ट्राफी जबकि उपविजेता टीम को 50 हजार रूपया व ट्राफी प्रदान की गई, इस प्रतियोगिता में टेनिस खिलाड़ी पृथ्वीसागर, चैन्नई, प्रदीप पंत, ओजस नौटियाल (दोनों देहरादून), सुरेंद्र पारेख उदयपुर, करनदीप, उत्कर्ष भारद्वाज, लोकेशचुग (तीनों देहरादून), आलोक भटनागर लखनऊ, गौरव भार्गव, चंडीगढ, दीपांकर चक्रवर्ती, उदयपुर आदि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
जातव्य रहे कि इस प्रतियोगिता में इंजीनियर्स, डाक्टर्स, चार्टर्ड एकाउंटेंट व लायर ही भाग ले सकते हैं। अंत में खिलाडियो के सम्मान में प्लेयर्स पार्टी का भी आयोजन किया गया, जिसमें समस्त खिलाड़यों ने नृत्य व संगीत का आनन्द लिया।
इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के सफल आयोजन का श्रेय वीरेन्द्र सिंह, इंजीनियर जयपुर(टूर्नामेंट डायरेक्टर), प्रदीप पंत प्रसिद्ध टेनिस कोच, वर्तमान में भारत के सर्वोच्च विद्यालयों में से एक टोंसब्रिज स्कूल देहरादून में टेनिस प्रशिक्षक व चीफ रैफरी प्रसाद आप्टे मुंबई महाराष्ट्र को जाता है जिनके अथक प्रयासों व मेहनत से इसे मूर्त रूप दिया जा सका। वीरेन्द्र सिंह ईंजीनियर(प्र0नि0) ने बताया कि तीसरा प्रोफेशनल प्रीमियर टेनिस लीग 2025 संभवतया जयपुर के जय कलब में आयोजित किया जाएगा।
ऐसा प्रतीत होता है कि यदि इसी तरह सफलतापूर्वक इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता रहा है तो भविष्य में यह विश्व प्रसिद्ध प्रतियोगिता कहलाऐगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page