Connect with us

उत्तराखण्ड

जिला न्यायालय बागेश्वर एवं बाह्य न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन,,

              मा0 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बागेश्वर के तत्वावधान में आज दिनाँक 11 फ़रवरी , 2023  को जिला न्यायालय बागेश्वर एवं बाह्य न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। 
             श्री जयेन्द्र सिंह, सीनियर सिविल जज/ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बागेश्वर द्वारा बताया गया कि श्री एस0एम0डी0 दानिश, मा0 जिला एवं सत्र न्यायालय बागेश्वर,  बैंच संख्या:-01 में कुल 04 वाद(138 एन0आई0एक्ट0 एवं एम0 ए0 सी0 टी0 ) का निस्तारण कर रु0 6,20,000/-का समझौता किया गया।
           श्रीमती अकमल, न्यायिक मजिस्ट्रेट, बागेश्वर के बैंच संख्या 02 में फौजदारी, 138 एन0आई0एक्ट, पारिवारिक वाद, मोटर वाहन अधिनियम एवं अन्य सिविल केस से सम्बंधित कुल 67  वादों का निस्तारण कर रु0  17 ,93 ,500  /- का समझौता किया गया, इसके अलावा बैंक से सम्बंधित धन वसूली के 26 , वन विभाग से सम्बंधित  06, उत्तराखंड जल संस्थान से सम्बंधित 01 एवं अन्य  प्री-लिटिगेशन के 01 मामलों  का निस्तारण कर रुo  78,01,137/- का समझौता कराया गया।                          
              श्री विवेक शर्मा, सिविल जज /न्यायिक मजिस्ट्रेट, गरुड़ बैंच संख्या 03 में फौजदारी एवं पारिवारिक वादों से सम्बंधित कुल 04 वादों का निस्तारण कर रु0 29,500/- का समझौता किया गया


Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page