Connect with us

उत्तराखण्ड

माननीय जिला न्यायाधीश श्री सुबीर कुमार जी की अध्यक्षता में, 11.05.2024 को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु, आयोजित विशेष बैठक,,

माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार दिनांक11.05.2024को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल सम्पादन हेतु माननीय जिला न्यायाधीश महोदय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,नैनीताल श्री सुबीर कुमार जी द्वारा दिनांक 01.05.2024 को जिला मुख्यालय स्थित, दीवानी न्यायालय परिसर में,समस्त आदरणीय न्यायाधीशगण, बार संघ नैनीताल के आदरणीय पदाधिकारीगण एवम विद्वान अधिवक्तागण ,विभिन्न बीमा कंपनी के प्रतिनिधि ,बैंक के अधिकारीगण के साथ विशेष बैठक की गई। माननीय महोदय द्वारा समस्त स्टेकहोल्डर्स से अब तक लोक अदालत में निस्तारण हेतु नियत किए गए मामलो की संख्या ,ऐसे मामले जिनमे शमन की संभावना है ,को चिन्हित किया जाना, वाद कारियो को लोक अदालत के संबंध में अधिक से अधिक जागरूक किए जाने आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई। माननीय महोदय द्वारा कहा गया की शामनीय प्रकृति के अपराधिक मामले ,मोटर एक्सीडेंट मामले,ट्रैफिक चालान,बैंक लोन रिकवरी के मामले,सिविल वाद ,चैक बाउंस के मामले एवम विभिन्न प्रकार के अन्य शमनीय मामले लोक अदालत में निस्तारित होने से न्यायालयों में लंबित मामलों की पेंडेंसी,एवम अपील स्तर पर नवीन दायरे को भी काफी सीमा तक कम किया जा सकता है । अतः सभी से ,बढ़ चढ़ कर लोक अदालत में प्रतिभाग किए जाने तथा लोक अदालत को सफल बनाने हेतु अपील की गई।

Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page