Connect with us

उत्तराखण्ड

द्वित्तीय राष्ट्र स्तरीय एचएसवी ओपन टेनिस प्रतियोगिता 2023 का आयोजन,,,

द्वित्तीय राष्ट्र स्तरीय एचएसवी ओपन टेनिस प्रतियोगिता 2023 का आयोजन एक बार पुनः हिमालयन स्पोर्टस विलेज टेनिस एकेडेमी,रूद्रपुर ,ऊधम सिंह नगर में 23 दिसंबर से।
सुविख्यात राष्ट्र स्तरीय एचएसवी ओपन टेनिस प्रतियोगिता 2023 का आयोजन एक बार पुनः 23, 24व 25 दिसंबर को हिमालयन स्पोर्टस विलेज, जाफरपुर निकट रूद्रपुर, जनपद- ऊधम सिंह नगर में किया जाएगा। जिला टेनिस एशोसियेशन, नैनीताल के सचिव हेम कुमार पांडेय ने बताया की जाफरपुर के खूबसूरत फल्ड लाइट टेनिस स्टेडियम में आयोजन से सम्बंधित सभी तैयारियां पूरी की जा रही है। इस प्रतियोगिता में भारत वर्ष के कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाडियों सहित लगभग 100 खिलाडियों के प्रतिभाग करने की संभावना है, जिसमें अजीत भारद्वाज, पवन जैन, अविनाश कुंवर, बाबर सैयद जैदी, विजेंद्र सिंह चौहान,पुनीत कुमार गुप्ता, करनल एम0एम0 नेहरू, सुमित गोयल, देवेन्द्र सिंह बिष्ट, करनदीप सिंह, सहर्ष पांडेय आदि प्रमुख है। इस प्रतियोगिता के सचिव हेमंत सिंघल, सीए(न्यूमस कंसल्टेंट,रूद्रपुर) ने बताया कि इसे पांच आयुवर्ग 35 वर्ष से कम (मेंस-ओपन), 35 से 45 वर्ष, 45 से 55, 55 वर्ष से 65 वर्ष व 65 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में बांटा गया है, अपने आयुवर्ग में सिंगल्स व डबल्स दोनों मैच में खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैं, जबकि सीनियर खिलाड़ियों को दो डबल्स खेलने की सुविधा प्रदान की गई है। प्रतियोगिता में नकद पुरस्कार के साथ-साथ आ कर्षक ट्राफियां भी प्रदान की जाएंगी जबकि रहने व भोजन की उत्कृष्ठ व्यस्थांए भी लगभग पूर्ण की जा चुकी हैं। प्रतियोगिता में तकनीकी निदेशक का दायित्व ऊधम सिंह नगर जनपद के बेहतरीन टेनिस खिलाड़ी आसिम बेग, अधिशासी अभियंता यूपीसीएल को दिया गया है ज बकि खिलाड़ियों के ठहरने सम्बन्धी व्यस्थांए रूद्रपुर के प्रतिष्ठित बिल्डर्स जगदीश सिंह बिष्ट देख रहे हैं। प्रवेश की अंतिम तारीख 20 दिसंबर है, प्रविष्ट हेतु इच्छुक खिलाड़ी कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है, प्रतियोगिता में प्रवेश फर्स्ट कम फर्स्ट सरवड पर आधारित है।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page