उत्तराखण्ड
एक दिवसीय प्रथम स्वतंत्रता दिवस टेनिस टीम चैम्पियनशिप 2024, 15 अगस्त
वेन्यू: आपटिमम टेनिस एकेडेमी, चूनाखान, बैलपड़ाव।
स्वतंत्रता दिवस 2024 के राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर 15 अगस्त को आपटिमम टेनिस एकेडेमी, चूनाखान, बैलपड़ाव में एक दिवसीय प्रथम स्वतंत्रता दिवस टेनिस टीम प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया जाना है, आज चिट प्रणाली के अंतर्गत ड्रा आपिटमम टेनिस कोर्ट पर निकाले गए। सचिव, टूर्नामेंट डायरेक्टर श्री जी0एल0साह ने बताया कि प्रातः 7बजे से पांचो कोर्टस पर प्रतियोगिता के मैच प्रारंभ होंगे। सिनीयरस् के मैच कोर्टस न0- 01, 02 व जूनियरस् अंडर- 16 के समस्त मैच कोर्टस न0 03, 04, 05 पर खेले जाएंगे। ज्ञातव्य रहे कि आपिटमम टेनिस एकेडेमी, चूनाखान, बैलपड़ाव में तीन और नये फलड लाइट कोर्टस् बनाए गये है। वर्तमान में पांच टेनिस कोर्ट एकेडेमी में उपलब्ध हैं। जैसा कि पूर्व में भी अवगत कराया गया है। माह अक्टूबर प्रथम सप्ताह में फर्स्ट आइटीएफ एमटी 100 प्रतियोगिता के आयोजन की अनुमति इन्टरनेशनल टेनिस फेडरेशन, इंग्लैंड, लंदन से दी गई है। उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल, डीटीए, नैनीताल ने टेनिस खिलाड़ियों से अनुरोध किया कि अधिक से अधिक संख्या में प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर अपने टेनिस खेल के स्तर में सुधार करें। पंजीकरण निशुल्क है।
डिप्टी सेक्रेट्री अमर जगाती,डीटीए, नैनीताल ने बताया कि कल प्रतियोगिता का उद्घाटन,रिटायर्ड ईंसपैक्टर जनरल आफ पुलिस,(सीआरपीएफ) श्री डी0एन0एस0 बिष्ट करेंगे। जबकि स्वतंत्रता दिवस समारोह, उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी दिशा- निर्देशों के क्रम मे बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा।