उत्तराखण्ड
महिला दिवस पर पुलिस ने उनको दिए खोए हुए मोबाइल
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट के दुवारा आम जनता के मोबाइल फोन गुमशुदगी होने की लिखित शिकायतो को गम्भीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही करने हेतु मोबाइल ऐप को आदेशित किया था मोबाइल ऐप नैनीताल को जगदीश चंद्र पुलिस अधीक्षक अपराध /यातायात नैनीताल व अपर पुलिस अधीक्षक हरबंश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक हलद्वानी के निर्देशन में नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी ऑप्स अधिकारी के परिपेक्ष्य में निरीक्षक उमेश मालिक प्रभारी साइबर सेल ( मोबाइल ऐप ) नेतृव में आरक्षी आनंद बल्लभ जोशी आरक्षी नरेश सिंह महिला आरक्षी पिंकी के दुवारा शिकायतकर्ताओ के प्रार्थना पत्रों के आधार पर माह फरवरी 2022 तक आई एम आई नबरों को नंदन सिंह रावत एस ओ जी प्रभारी के माध्यम से सेवीलिंस में लागए जाने के उपरांत जो आई एम आई का प्रचलन में होना पाया गया उक्त मोबाइल आई एम आई के आधार पर विभिन्न राज्यो उत्तर प्रदेश बिहार पश्चिम बंगाल तथा राजस्थान से कुल 137 मोबाइल फोन मोबाइल ऐप द्वारा रिकवर किये गए विभिन्न कंपनियों के निमंकित मोबाइल फोन की उनकी अनुमानित कीमत 1509000 रुपये है इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने पुलिस कर्मी को अपनी तरफ से 5000 रुपए की राशि इनाम के तौर दी गई है अब तक करोड़ो रूपये मोबाइल पुलिस दुवारा बरामद किए गए हैं ।