Connect with us

Uncategorized

शातिर चोरो के गिरोह को गिरफ्तार कर कई चोरियों का खुलासा किया हल्द्वानी पुलिस ने।


विगत दिनों हल्द्वानी मण्डी क्षेत्र एवं रामपुर रोड में बन्द घरों मे रात्रि के समय चोरो द्वारा सेंधमारी कर घटनाओं को अंजाम दिये जाने के सम्बन्ध में श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा पुलिस को चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं खुलासे हेतु निर्देशित किया गया, इस सम्बन्ध में वादी शिव कुमार निवासी बरेली रोड हल्द्वानी व वादिनी श्रीमती ज्योति निवासी रामबाग कालोनी हल्द्वानी व की तहरीर पर थाना हल्द्वानी पर क्रमशः एफआईआर न0 203/22 धारा 380/457 व 243/22 धारा 380/457 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किये गये।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही- उपरोक्त चोरी की घटनाओं के खुलासे हेत एसएसपी नैनीताल महोदय द्वारा एसपी सिटी हल्द्वानी, सीओ हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व में 03 पुलिस टीमों का गठन किया गया जिनके द्वारा घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया एवं सर्विलांस के माध्मय से भी संदिग्धों की तलाश की गयी, व एक पुलिस टीम द्वारा पुराने चोरों व संदिग्धों के सत्यापन की कार्यवाही की गयी, इस दौरान पुलिस द्वारा 250-300 सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया, जिस क्रम में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 20.05.2022 को अभियोग में संलिप्त एक अभियुक्त सलमान हुसैन पुत्र साबिर हुसैन निवासी वार्ड न0 5 मौ0 इस्लामनगर थाना खटीमा जिला ऊधमसिंहनगर को उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय से तीन पानी की और जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से अभियोग में चोरी गये आभूषण व आलानकब बरामद किये गये है, तथा गिरफ्तार अभियुक्त के दो साथी दीपक गुप्ता व अकील अहमद फरार चल रहे है, जिनकी तलाश हेतु पुलिस टीमे रवाना की गयी
गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि वो व उसके साथी दीपक गुप्ता व अकील अहमद सितारगंज, खटीमा,पीलीभीत,दिनेशपुर व हल्द्वानी क्षेत्र में साथ मिलकर चोरियां करते है हम लोग दिन के समय क्षेत्र मे घूमकर बन्द घरों की रैकी करते है, जिन घरों में बाहर से ताले लगे हुये होने व अखबार पडे होने व नालियाँ सूखी होने आदि के संकेत मिलते है तो उससे हमे पता चल जाता है कि यह घऱ बन्द है, फिर रात्रि के समय घरों मे ताला तोडकर जेवरात व नकदी चोरी करते है, हम लोग इलेक्ट्रानिक सामान टीवी मोबाईल व लेपटाप आदि सामान नही ले जाते है, क्योकि उनमे पकडे जाने का डर रहता है, चोरी किये गये जेवरातों को हम उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जगहो मे थोडा-थोडा करके सुनारों को बेच देते है, जिससे सुनारों को भी हम पर शक नही होता है,और हम लोग चोरी मे मिले माल की आपस मे बराबर हिस्सेदारी करते है। मेरा साथी दीपक गुप्ता कुछ दिन पहले दिनेशपुर क्षेत्र में हम लोगो द्वारा की गयी चोरी में पकडा गया है, जो अभी जेल मे ही हैं

सलमान हुसैन पुत्र साबिर हुसैन निवासी वार्ड न0 5 मौ0 इस्लामनगर थाना खटीमा जिला ऊधमसिंहनगर। अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर है, जो खटीमा, सितारगंज व पीलीभीत से पूर्व में जेल गये है,आपराधिक इतिहास की जानकारी की सरहदी जनपदो व राज्यो से की जा रही है।
अभियुक्त थाना खटीमा का हिस्ट्रीशीटर है।
फरार अभियुक्तों का विवरण-
-अकील अहमद पुत्र मुन्ने निवासी इस्लामनगर खटीमा- दीपक गुप्ता उर्फ जगदीश गुप्ता पुत्र होरीलाल निवासी गोरीखेडा सितारगंज जिला उधमसिंहनगर मूल निवासी मोहल्ला शिवनगर शेरगढ बरेली उ0प्र0 ।

आपराधिक इतिहास- अभियुक्त सलमान का आपराधिक इतिहास-

एफआईआर न0 203/2011 धारा 380/411 भादवि चालानी थाना खटीमा
एफआईआर न0 127/12 धारा 380/411 भादवि थाना खटीमा
एफआईआर न0 125/12 धारा 457/380/411 भादवि थाना खटीमा
एफआईआर न0 143/12 धारा 380/457/411 भादवि थाना खटीमा
एफआईआर न0 201/12 धारा 25 आर्मस एक्ट थाना खटीमा
एफआईआर न0 242/12 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना खटीमा
एफआईआर न0 7/15 धारा 110 जी सीआऱपीसी थाना खटीमा एफआईआर न0 213/16 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना खटीमा
एफआईआर न0 223/18 धारा 457/380/411 भादवि थाना दिनेशपुर
एफआईआर न0 328/19 धारा 447/380/411 भादवि थाना खटीमा एफआईआर न0 60/21 धारा 380/411 भादवि थाना टनकपुर एफआईआर न0 79/22 धारा 457/380/427/411 भादवि थाना दिनेशपुर
एफआईआर न0 89/22 धारा 380/411 भादवि थाना दिनेशपुर
सह अभियुक्त/ फरार अकील अहमद पुत्र मुन्ने निवासी इस्लामनगर खटीमा का आपराधिक इतिहास- सह अभियुक्त थाना खटीमा का हिस्ट्रीशीटर है।
एफआईआर न0 96/08 धारा 380/411 भादवि चालानी थाना खटीमा
एफआईआर न0 13/14 धारा 457/380/411 भादवि चालानी थाना खटीमा
एफआईआर न0 9/15 धारा 110 जी सीआरपीसी चालानी थाना खटीमा
एफआईआर न0 19/16 धारा 380/411/457 भादवि चालानी थाना झनकईया
एफआईआर न0 128/18 धारा 454/380/411 भादवि चालानी थाना खटीमा
एफआईआर न0 133/18 धारा 380/411 454भादवि चालानी थाना खटीमा
एफआईआर न0 131/21 धारा 3/25 आर्मस एक्ट चालानी थाना खटीमा
एफआईआर न0 206/21 धारा 380/411/457/120बी भादवि चालानी थाना पीलीभीत
एफआईआर न0 344/21 धारा 380/411/457/120 बी भादवि चालानी थाना पीलीभीत
एफआईआर न0 233/19 धारा 380/411भादवि चालानी थाना नबाबगंज बरेली
एफआईआर न0 260/19 धारा 380/41457 भादवि चालानी थाना नबाबगंज बरेली
एफआईआर न0 261/19 धारा /457380/411 भादवि चालानी थाना नबाबगंज बरेली
एफआईआर न0 525/19 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट चालानी थाना नबाबगंज बेरली
एफआईआर न0 215/19 धारा 380/411 भादवि चालानी थाना हाफिजगंज बरेली एफआईआर न0 257/19 धारा 380/411 /457भादवि चालानी थाना नबाबगज बरेली
एफआईआर न0 79/22 धारा 457/380/427/411 भादवि थाना दिनेशपुर
एफआईआर न0 89/22 धारा 380/411 भादवि थाना दिनेशपुर

सह अभियुक्त दीपक गुप्ता उर्फ जगदीश गुप्ता पुत्र होरीलाल निवासी गोरीखेडा सितारगंज जिला उधमसिंहनगर मूल निवासी मोहल्ला शिवनगर शेरगढ बरेली उ0प्र0 ।
एफआईआर न0 128/18 धारा /457380/411 भादवि थाना खटीमा
एफआईआर न0 133/18 धारा 457/380/411 भादवि थाना खटीमा
एफआईआर न0 135/18 धारा 22/60 आबकारी एक्ट थाना खटीमा
एफआईआर न0 64/20 धारा 457/380/411 भादवि थाना सितारगंज
एफआईआर न0 42/21 धारा 457/380/411 भादवि थाना सितारगंज
एफआईआर न0 60/21 धारा 457/380/411/413 भादवि थाना टनकपुर
एफआईआर न0 206/21 धारा 380/411/457/120 बी भादवि थाना कोतवाली पीलीभीत
एफआईआर न0 344/21 धारा 380/411/457/120 बी भादवि थाना पीलीभीत
एफआईआर न0 79/22 धारा 457/380/427/411 भादवि थाना दिनेशपुर
एफआईआर न0 89/22 धारा 380/411 भादवि थाना दिनेशपुर
एफआईआर न0 66/22 धारा307 भादवि (पुलिस मुटभेड) थाना पीलीभीत
एफआईआरन0 87/22 धारा 3/25/5/27 आर्मस एक्ट थाना पीलीभीत

बरामदगी का विवरण-

सफेद रंग की लटकन वाली एक जोडी पायल, 04 पीली धातु की नोजरिंग, 08 अदद सफेद धातु के नाकफूल ,06 अदद पीली धातु के नखफूल, व 01 पीली धातु की सोने की चेन ।

अपराध करने का तरीका- अभियुक्त गण द्वारा दिन के समय क्षेत्र मे घूमकर बन्द घरों की रैकी की जाती है, एवं जिन घरों में बाहर से ताले लगे होते है, अखबार पडे होते है, लाईट बन्द रहती है,व घर के बाहर की नालियाँ सूखी रहती है, तो अभियुक्तों को पता चल जाता है कि यह घऱ बन्द है, फिर रात्रि के समय घरों मे ताला तोडकर जेवरात व नकदी चोरी करते है, अभियुक्तगण इलेक्ट्रानिक सामान टीवी मोबाईल व लेपटाप आदि सामान नही ले जाते है, क्योकि उनमे पकडे जाने का डर रहता है, चोरी किये गये जेवरातों को ये लोग उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जगहो मे थोडा-थोडा करके सुनारों को बेच देते है, जिससे सुनारों को इन लोगों पर शक नही होता है,और ये लोग चोरी मे मिले माल की आपस मे बराबर हिस्सेदारी करते है। गिरफ्तार अभियुक्त सलमान का एक साथी दीपक गुप्ता कुछ दिन पहले दिनेशपुर क्षेत्र में इन लोगों द्वारा साथ में की गयी चोरी में पकडा गया है, जो अभी जेल में है।

गिरफ्तारी टीम-
-श्री हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी
व0उनि0 रमेश सिंह बोरा कोतवाली हल्द्वानी
– उ0नि संजीत राठौड चौकी प्रभारी टीपीनगर हल्द्वानी- उ0नि जगदीप नेगी चौकी प्रभारी मण्डी हल्द्वानी
कानि0 वंशीधऱ जोशी कोतवाली हल्द्वानी
-कानि0 सुरेन्द्र सिंह कोतवाली हल्द्वानी
कानि0 परवेज अली कोतवाली हल्द्वानी
-कानि0 वीरेन्द्र चौहान कोतवाली हल्द्वानी
कानि जितेन्द्र कुमार कोतवाली हल्द्वानी
-कृष्ण चन्द्र शर्मा सर्विलांस सैल हल्द्वानी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in Uncategorized

Trending News

Follow Facebook Page