उत्तराखण्ड
09 अक्टूबर,2021 (शनिवार) को 10 बजे से विकास खण्ड/विधानसभा क्षेत्र खटीमा के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) खटीमा में जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में जन कल्याणकारी बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जायेगा मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई
RS. Gill
Reporter
रूद्रपुर – मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने बताया कि 09 अक्टूबर,2021 (शनिवार) को 10 बजे से विकास खण्ड/विधानसभा क्षेत्र खटीमा के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) खटीमा में जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में जन कल्याणकारी बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विभागों की जन कल्याणकारी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों/जनसमुदाय को अच्छादित करने हेतु बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि उक्त शिविर स्थल पर प्रातः 10 बजे तक विभागीय स्टाल स्थापित कर जनसमुदाय को अपनी विभागीय कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि कोविड-19 महामारी के नियमों का पूर्णतः पालन करते हुये अनिवार्य रूप से उक्त बहुउद्देशयी शिविर में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे एवं अपने अधीनस्थों के साथ विभागीय दायित्वों का निर्वहन करते हुये अधिक से अधिक जनसमुदाय की समस्याओं का निराकरण व जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करना सुनिश्चित करें।प्रभारी अधिकारी कलक्टेªट नरेश चन्द्र दुर्गापाल ने बताया कि सैनिक स्कूल घोड़ाखाल नैनीताल की वर्ष 2022-23 की प्रवेश परीक्षा दिनांक 09 जनवरी,2022 को आयोजित की जायेगी। उन्होने बताया कि उक्त परीक्षा हेतु आॅनलाईन एपलिकेशन दिनांक 26 अक्टूबर,2021 तक प्राप्त की जायेगी।
[masterslider id="1"]