Uncategorized
ओम नमः शिवाय महामंत्र की गूंज के साथ दिया गया शिव कथा को विश्राम
ओम नमः शिवाय महामंत्र की गूंज के साथ दिया गया शिव कथा को विश्राम
अजय उप्रेती लालकुआ
लालकुआं नगर के अंबेडकर पार्क में चल रही 5 दिवसीय शिव कथा को आज ओम नमः शिवाय महामंत्र की महिमा के गूंज के साथ विश्राम दिया गया सतपाल महाराज जी के परम शिष्य महात्मा सत्यबोधानंद जी ने शिव पंचाक्षर मंत्र को जगत का प्रमुख एवं प्रथम महामंत्र बताया उन्होंने कहा भगवान भोलेनाथ के द्वारा ही ओम की उत्पत्ति हुई उनके द्वारा अक्षमाला चंद्रमा एवं अन्य आयुध का निर्माण हुआ उन्होंने कहा कि भगवान सदा शिव भोलेनाथ के द्वारा ही सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा तथा पालनहार विष्णु की उत्पत्ति की गई उन्होंने कहा कि भगवान शिव सृष्टि के प्रथम गुरु है उनका ना आदी है ना मध्य है ना अंत है अर्थात वह इन सब से परे हैं उन्होंने कहा कि जब सृष्टि में प्रलय काल हुआ प्रलय काल के बाद ना शब्द था ना स्पर्श था रस रुप गंध कुछ भी नही था सर्वत्र अंधकार था तब सिर्फ और सिर्फ सदा शिव भोलेनाथ की ज्योति थी उन्होंने कहा कि शिव कथा का श्रवण करने वाला परम गति को प्राप्त होता है उसके इहलोक तथा परलोक दोनों सुधर जाते हैं हल्द्वानी से आई सदगुरुदेव सतपाल महाराज जी की शिष्या महात्मा प्रचारिका बाई जी ने भगवान भोलेनाथ की महिमा का सुंदर बखान कर श्रद्धालुओं को ज्ञान और भक्ति के संगम से सराबोर कर दिया उन्होंने कहा कि कथा का श्रवण और कीर्तन करने के अलावा उसका चिंतन और मनन करना भी जरूरी है क्योंकि जब हम ज्ञान यज्ञ को अपने अंतःकरण में धारण करेंगे तो उसके कई चमत्कारिक लाभ व्यक्ति को प्राप्त होते हैं उन्होंने कहा कि समस्त प्रकार की व्याधियों का नाश करने में शिव कथा पूरी तरह सक्षम है इस अवसर पर सावित्रीबाई आलोकानंद प्रभाकरनंद मानसा नंद ने भी शिव महिमा से ओत प्रोत प्रसंगों का वर्णन किया कथा दिवस पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल संत राजेश्वर गिरि श्रीमती चंद्रिका बिष्ट अजय उप्रेती पूर्व ब्लाक प्रमुख गोपाल सिंह नेगी एडवोकेट ओमवीर सिंह देवेंद्र राजलक्ष्मी प्रेमनाथ केशव कांडपाल बीना जोशी गीता भट्ट नंदी उमेद सिंह समेत अनेकों श्रद्धालु मौजूद थे शिव कथा के पश्चात सामुहिक रक्षा पर्व बनाकर सामाजिक एकता का संदेश दिया गया इस दौरान शिव कथा मे सहयोग देने वाले लोगों को भी संत महात्माओं द्वारा आशीर्वचन दिया गया इस दौरान समाजसेवी मदन लाल गुप्ता द्वारा हिंदू धर्म का प्रमुख ग्रंथ श्री रामचरितमानस प्रचारिका बाई जी को भेंट किया आयोजक मंडल के अजय उप्रेती ने सभी का आभार व्यक्त किया