उत्तराखण्ड
निगम प्रबंधक की तरफ से चालक परिचालक को कोई भी सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जा रही है
भवाली नैनीताल आगरा मार्ग पर चालक परिचालक पर अज्ञात काव्य द्वारा हमला किया गया जिससे चालक परिचालक काफी डरे हुए हैं इसके बावजूद निगम प्रबंधक द्वारा उसी मार्ग पर चालक परिचालकों को जबरदस्ती ड्यूटी पर भेजा जा रहा है निगम प्रबंधक की तरफ से चालक परिचालक को कोई भी सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जा रही है मार्ग में किसी भी बस स्टेशन में वाहन को प्रवेश नहीं मिल पा रहा है मार्ग पर जाने के रास्ते प्रशासन द्वारा बंद किए हुए हैं जहां पर कभी भी यात्रियों के साथ लूटपाट की घटना घट सकती है चालक परिचालक को जान माल का खतरा बना हुआ है कावड़ के चलते उस रोड पर जाने से अन्य चालक परिचालक मैं डर का माहौल बना हुआ है चालक परिचालक कोइ मार्ग में जाता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी निगम प्रबंधक की होगी और जो 23 तारीख को अज्ञात कावड़ियों द्वारा हमला किया गया यहां हमला एटा मार्ग पर वाहन संख्या यूके 07 पिए 4194 नैनीताल आगरा मार्ग की वाहन है इस पर बड़ी मुश्किल से चालक परिचालक और यात्रियों की जान को बचाया गया है वाहन मैं चालक लखविंदर सिंह परिचालक चंद्रकांत ड्यूटी पर थे ड्यूटी पर थे इस तरह की घटना मार्ग में हो रही है इसकी सूचना रात 11:30 बजे जीवन इंचार्ज भवाली डिपो को दी गई और यह भी बताया गया कि चालक परिचालक आगे मार्ग में जाने से मना कर रहे हैं उन्हें अपनी जान और गाड़ी के नुकसान होने का खतरा जताया जा रहा है इसकी सूचना भवाली डिपो के इंचार्ज जीवन राम आर्य को तुरंत दी गई और इंचार्ज के द्वारा हमें यहां का कर भेजा गया कि पैसेंजर द्वारा हेल्पलाइन नंबर पर फोन आ रहा है और तुम्हें जो भी है जैसे भी हो आगरा जाना ही पड़ेगा और जबरदस्ती चालक परिचालक को आगरा मार्ग पर भेजा गया जबकि किसी यात्री द्वारा फोन नही किया जिस कारण वाहन संख्या uk07 पिए 4194 का मुख्य द्वार का शीशा कावड़ियों द्वारा तोड़ा गया यह शीशा इसलिए थोड़ा गया क्योंकि परिचालक द्वारा उनको बिना टिकट बैठाने से मना कर दिया गया था भवाली आने पर इनचार्ज जीवन राम आर्य द्वारा अपनी बात से पलटा गया उनका कहना है कि मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा अपने हिसाब से चले जाओ इस तरह की वह बातें कर रहे हैं और चालक परिचालकों को झूठा साबित कर रहे हैं प्रशासन और विभाग के अधिकारी चालक परिचालकों के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं उन्हें जबरन उनके मार्ग पर भेजा जा रहा है