Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल पुलिस की अवैध हथियार रखने वाले के विरुद्ध कार्यवाही

लालकुआं पुलिस ने एक व्यक्ति के साथ हुई घटनाक्रम का लिया तत्काल संज्ञान, अवैध तमंचा मय 2 जिंदा कारतूस के साथ किया एक व्यक्ति को गिरफ्तार ।,दिनांक- 05/07/2024 को वादी गिरीश मिश्रा निवासी दौलिया प्रगति बिहार लालकुआं जो कि अपने दोस्त सूरज व राजेन्द्र पांडे के मय एक व्यक्ति कवींद्र सिंह पुत्र कुंदन सिंह निवासी बिन्दुखत्ता लालकुंआ मय एक वाहन संख्या UA04C5238 आल्टो कार के थाने आये तथा तहरीर दी कि इनके द्वारा बताया कि हम लोग कार्बन रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे।
तभी दीवान बिष्ट व दीपक दानू रेटोरेंट में आये व हमे देखकर किसी को फोन करते हुए बाहर को चले गए, शक होने पर हम लोग भी इनके पीछे-पीछे बाहर आये। देखा बाहर एक आल्टो कार खड़ी थी जिसमे दीपक व दीवान के अतिरिक्त कवींद्र सिंह उपरोक्त भी बैठा था। कवींद्र से पूछा क्या बात हो गई तो उसने अपने कमर में हाथ डालकर एक तमंचा निकाला और हमें बोला आज तुम्हारा गेम बजाना है और इतना कहकर तमंचा गाड़ी के डेश बोर्ड में रख दिया।
पुलिस द्वारा ये बताया गया है कि हमने इन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो दीवान व दीपक दानू मौका देखकर भाग गए किंतु कवींद्र को हमने मय गाड़ी के पकड़ लिया।
उक्त घटनाक्रम का तत्काल संज्ञान ले कर गवाहों की मौजूदगी में *अल्टो कार की तलाशी लेने पर कार के डेश बोर्ड से एक अवैध तमंचा 12 बोर मय 2 जिंदा कारतूस बरामद* हुए जिसके आधार पर थाना हाजा पर मुकद्दमा अपराध संख्या 146/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम कवींद्र सिंह पुत्र कुंदन सिंह निवासी इंद्रानगर प्रथम पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

गिरफ्तारी टीम।अ0उ0नि0 दयाकिशन सती। कानि0 मनीष नोटियाल।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page