उत्तराखण्ड
नैनीताल पुलिस ने हल्द्वानी के मंगलपड़ाव से पकड़ी अवैध देशी शराब, गुलाब मार्का ब्रांड की 10 पेटियों के साथ एक तस्कर गिरफ्तार,,,
पंकज भट्ट , एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को शराब तस्करी की रोकथाम और अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिये गये हैं। जिस क्रम में हरबन्स सिंह पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी एवम भूपेंद्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में हरेंद्र चौधरी, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व में जगदीप नेगी, चौकी प्रभारी मंगलपड़ाव व पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब की तस्करी के विरूद्द प्रभावी कार्यवाही करते हुये मंगल पड़ाव क्षेत्र में सघन चैकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को मंगल पड़ाव टेंपो स्टैंड के पास से उसके ऑटो में अवैध देशी शराब की 10 पेटियों की चोरी छिपे तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम द्वारा तस्करी में प्रयुक्त ऑटो भी सीज किया गया।
अभियुक्त के विरूद्द कोतवाली हल्द्वानी में मु0 एफआईआर संख्या – 208/2023, धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
तामिल अहमद पुत्र फिरोज अहमद निवासी बागजला, गौलापार।
पूछताछ:– अभियुक्त से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि वह देशी शराब को लोकल शराब भट्टियों से सस्ते दामों में खरीद कर अधिक मुनाफा कमाने के लिए गौलापार क्षेत्र में बेचने जा रहा था। बरामदगी माल 10 पेटी अवैध शराब गुलाब मार्का, ऑटो संख्या UK04TB 1702 भी सीज किया गया। पुलिस। टीम में –उ0नि0 श्री जगदीप नेगी ( प्रभारी चौकी मंगलपड़ाव – हेड कानि0 इसरार नबी।-कानि0 भूपाल सिंह। कानी0 कमलेश नौला।-कानि0 हितेंद्र वर्मा।